बीकानेर

विद्यालयों में रहेगी खेलकूद की धूम, सरकार ने जारी किया खेल पंचांग

14 अगस्त से पूर्व विद्यालयी स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं करवानी होगी। जबकि 20 अगस्त से जिला स्तर पर खेलकूद आयोजित होंगे।

बीकानेरAug 13, 2024 / 01:09 am

Hari

स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में दमखम दिखाती बालिकाएं। फाइल फोटो

स्कूली खिलाड़ियों का जिला स्तर से राज्य तक दिखेगा रोमांच
बज्जू. स्कूलों में अगस्त व सितंबर का महीना खेलकूद के नाम रहने वाला है। जिला व राज्य स्तर पर एक बार फिर स्कूली बच्चों में खेलों का रोमांच देखने को मिलेगा। शिक्षा विभाग की ओर से जारी खेल कैलेंडर के अनुसार 14 अगस्त से पूर्व विद्यालयी स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं करवानी होगी। जबकि 20 अगस्त से जिला स्तर पर खेलकूद आयोजित होंगे। राज्य स्तर पर खेलों का रोमांच 7 सितंबर से परवान चढ़ेगा। सत्र 2024-25 की 68वीं जिला एवं राज्य स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक 17 व 19 आयु वर्ग छात्र-छात्रा खेलकूद के आयोजन को लेकर प्रतियोगिता पंचांग जारी किया गया है। पंचांग के अनुसार चार समूह में खेलकूद प्रतियोगिताएं होगी। इसमें 33 खेल शामिल किए गए। दूसरी ओर देरी से जारी हुए खेल पंचांग से विद्यार्थियों को खेलों का अभ्यास करने का मौका नहीं मिलने की भी चिंता है। शारीरिक शिक्षक प्रकाश मेघवाल, कैलाश खिलेरी, बाबूलाल मेघवाल, त्रिलोकचंद राठौड़ आदि ने बताया कि बारिश में खिलाड़ियों को अभ्यास में परेशानी होगी। वहीं प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडियों को भी अभ्यास का पूरा मौका नहीं मिल पा रहा है। साथ ही टेनिस बॉल क्रिकेट को भी शामिल करना चाहिए।
ये खेल गायब
पंचांग में लगौरी (सतौलिया), टग ऑफ वार (रस्साकशी), कूडो, कैरम, मार्शल स्कॉय, आस्थे दा अखाड़ा, पॉवर लिटिंग, स्पीड बॉल, थ्रो बॉल, रोल बॉल, शूटिंग बॉल, बाल बैडमिंटन, टेनिस वॉलीबॉल, टेनिस क्रिकेट, टेनिस बॉल क्रिकेट व सुपर सेवन क्रिकेट शामिल नहीं है। विद्यालय स्तर पर चारों वर्ग की प्रतियोगिताएं 14 अगस्त से पूर्व करवानी होगी। जबकि स्कूलों में ना तो आयोजन की कोई तैयारी शुरू हुई और ना हीं खेलों की।
यह रहेगा कार्यक्रम
जिला स्तर पर प्रथम समूह की प्रतियोगिताएं 20 से 24 अगस्त तक, द्वितीय समूह की 27 से 31 अगस्त, तृतीय समूह 6 से 10 सितंबर तथा चतुर्थ समूह की 17 से 21 सितंबर तक आयोजित होगी। राज्य स्तर पर प्रथम समूह में 7 से 13 सितंबर, द्वितीय समूह का 17 से 23 सितंबर, तृतीय समूह का 26 सितंबर से 2 अक्टूबर व चतुर्थ समूह का 7 से 13 अक्टूबर तक खेलों का रोमांच रहेगा।
ग्रामीण खेल नजरअंदाज
खेल पंचांग में इस बार फिर से सरकार ने ग्रामीण खेलकूद को नजर अंदाज किया है। सूत्रों की मानें, तो सत्र 2022-23 में कुल 48 प्रकार के खेल जिला व राज्य स्तर तक आयोजित किए गए थे, लेकिन गत सत्र 2023-24 में स्कूल गेस फैडरेशन ऑफ इण्डिया (एसजीएफआई) की ओर से 16 प्रकार के खेल इन प्रतियोगिताओं की सूची से बाहर करते हुए 32 प्रकार के खेलों के आयोजन की स्वीकृति दी गई है।
असमंजस की स्थिति
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता व प्रथम परख का आयोजन समान तिथियों में होने से असमंजस की स्थिति है। प्रथम समूह खेलकूद प्रतियोगिता 20 से 24 अगस्त के बीच में है। इसी दौरान प्रथम परख 21 से 23 अगस्त तक होने है। परीक्षा के दौरान खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर शिक्षक एवं विद्यार्थी दोनों पशोपेश में है।
खेलों को इस तरह से बांटे समूह..
प्रथम समूह में: हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, टेबल-टेनिस, जूड़ो, कुश्ती, शतरंज, कराटे, सेपक टकरा, ताइक्वांडो, साइक्लिंग ट्रेक प्रतियोगिताएं।
द्वितीय समूह में : खो-खो, तैराकी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, बॉक्सिंग, योगा, रोलर स्केटिंग, लॉन टेनिस दस प्रतियोगिताएं।
तृतीय समूह में: क्रिकेट, वॉलीबॉल, जिमनास्टिक, वेटलिटिंग, राइफल शूटिंग, सॉटबॉल, रग्बी फुटबॉल, नेटबॉल, मलखंभ, तीरंदाजी, साइक्लिंग रोड।
तुर्थ समूह में: एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bikaner / विद्यालयों में रहेगी खेलकूद की धूम, सरकार ने जारी किया खेल पंचांग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.