कुलपति ने देखा संग्रहालय
कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद कृषि संग्रहालय का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने प्रसार शिक्षा तथा अनुसंधान निदेशालय, काॅलेजों तथा आइएबीएम, फार्म मशीनरी संेटर के माॅडल एवं चित्रों को देखा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इसका अवलोकन करवाया जाए। कुलपति ने संग्रहालय के सभागार का अवलोकन किया तथा इसे अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसे माॅडल सभागार में रूप में विकसित किया जाए तथा समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित हों।