scriptSchools Holiday : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आज से छुट्टी शुरू, जानें कब खुलेंगे | Schools Holiday in Government Schools of Rajasthan from Today know when they will Open | Patrika News
बीकानेर

Schools Holiday : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आज से छुट्टी शुरू, जानें कब खुलेंगे

Schools Holiday : राजस्थान में आज शुक्रवार 25 अक्टूबर से स्कूलों की छुट्टी हो गई है। जानें अब स्कूल कब खुलेंगे।

बीकानेरOct 25, 2024 / 06:11 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Schools Holiday in Government Schools of Rajasthan from Today know when they will Open
Schools Holiday : राजस्थान में आज शुक्रवार 25 अक्टूबर से स्कूलों की छुट्टी हो गई है। वैसे मध्यावधि अवकाश 27 अक्टूबर से शुरू होने वाला था। पर जिला शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन आज 25 और 26 अक्टूबर को होना था, इसलिए स्कूलों की छुट्टी आज शुक्रवार से कर दी गई है। शिविरा पंचांग के अनुसार स्कूलों में दीपावली का अवकाश 27 अक्टूबर से सात नवंबर तक घोषित किया गया है। इसके तहत बच्चों को 12 दिन की छुट्टी मिल गई। पर 25 और 26 अक्टूबर की छुट्टी गिनाने पर कुल 14 स्कूल बंद रहेंगे। अब स्कूलों में आठ नवंबर को कक्षाएं संचालित होंगी।

27 अक्टूबर से कॉलेजों में भी दीपावली अवकाश

सरकारी कॉलेजों में दीपावली का कुल आठ दिन का अवकाश रहेगा। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालाय के अनुसार राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों में इस बार दीपावली अवकाश 27 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक कुल आठ तक रहेगा।

Hindi News / Bikaner / Schools Holiday : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आज से छुट्टी शुरू, जानें कब खुलेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो