शाला दर्शन पोर्टल की विभिन्न विषयों पर 23 अगस्त को आयोजित होने वाली वीडियो कान्फ्रेसिंग को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद् की उपायुक्त (शाला दर्शन) ममता यादव ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में आदेश जारी कर आगामी आदेशों तक स्थगित करने की जानकारी दी है।
बीकानेर ञ्च पत्रिका. नवलगढ़ (झुंझुनूं) में सबजूनियर व कैडेट राज्यस्तरीय जूडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 24 से 27 अगस्त तक होगी। जिला जूडो एसोसिएशन के सचिव नेमचंद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बीकानेर जिले की टीम का चयन 24 अगस्त को दोपहर 3 बजे महारानी स्कूल के जूडो हॉल में होगा। इनमें छात्र व छात्रा दोनों वर्गो में चयन होगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से राज्य के समस्त नि:शक्तजनों के सशक्तीकरण एवं कल्याण के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिले के समस्त नि:शक्तजन के चिन्हीकरण एवं पंजीयन के लिए मिशन मोड पर 23 अगस्त को समस्त अटल सेवा केन्द्रों पर संचालित ई-मित्र के माध्यम से एक दिवसीय पंजीयन कार्य किया जाएगा।