scriptसर्व शिक्षा अभियान के तहत सात जिलों में होगी आमुखीकरण कार्यशालाएं | sarva shiksha abhiyan rajasthan | Patrika News
बीकानेर

सर्व शिक्षा अभियान के तहत सात जिलों में होगी आमुखीकरण कार्यशालाएं

सर्व शिक्षा अभियान में समुदाय की सक्रियता के प्रयास

बीकानेरAug 23, 2017 / 01:11 pm

अनुश्री जोशी

sarva shiksha abhiyan rajasthan

सर्व शिक्षा अभियान

सर्व शिक्षा अभियान के तहत सात विशेष जिलों में समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अब जिला स्तर पर आमुखीकरण कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद ने इन जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशालाओं में जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षा अधिकारियों व महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग के अधिकारियों,
जिला मुख्यालय के विद्यालयों के संस्था प्रधानों तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्षों को आमंत्रित किया जाएगा। जिन सात विशेष जिलों में जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी उनमें बासंवाड़ा, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, सवाई माधोपुर तथा उदयपुर जिले शामिल हैं। इन कार्यशालाओं के आयोजन पर हर संभागी पर सौ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग स्थगित
शाला दर्शन पोर्टल की विभिन्न विषयों पर 23 अगस्त को आयोजित होने वाली वीडियो कान्फ्रेसिंग को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद् की उपायुक्त (शाला दर्शन) ममता यादव ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में आदेश जारी कर आगामी आदेशों तक स्थगित करने की जानकारी दी है।
राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता 24 से
बीकानेर ञ्च पत्रिका. नवलगढ़ (झुंझुनूं) में सबजूनियर व कैडेट राज्यस्तरीय जूडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 24 से 27 अगस्त तक होगी। जिला जूडो एसोसिएशन के सचिव नेमचंद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बीकानेर जिले की टीम का चयन 24 अगस्त को दोपहर 3 बजे महारानी स्कूल के जूडो हॉल में होगा। इनमें छात्र व छात्रा दोनों वर्गो में चयन होगा।
विशेष पंजीयन शिविर आज
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से राज्य के समस्त नि:शक्तजनों के सशक्तीकरण एवं कल्याण के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिले के समस्त नि:शक्तजन के चिन्हीकरण एवं पंजीयन के लिए मिशन मोड पर 23 अगस्त को समस्त अटल सेवा केन्द्रों पर संचालित ई-मित्र के माध्यम से एक दिवसीय पंजीयन कार्य किया जाएगा।
24 अगस्त को फॉलोअप शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि समस्त उपखण्ड अधिकारी संबंधित उपखण्ड क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायतों में विशेष पंजीयन शिविर आयोजित करने के लिए समग्र प्रभारी होंगे। विकास अधिकारीगण सहायक प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे व नोडल अधिकारी ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामों, ढाणियों आदि में निवासरत प्रत्येक श्रेणी के नि:शक्तजनों का शतप्रतिशत पंजीयन करवाना सुनिश्चित करेंगे।

Hindi News/ Bikaner / सर्व शिक्षा अभियान के तहत सात जिलों में होगी आमुखीकरण कार्यशालाएं

ट्रेंडिंग वीडियो