जानकारी के अनुसार विद्यालयों में संचालित विषय पढऩे वाले विद्यार्थी बहुत कम होने और अन्य विषय शुरू करने की मांग पर नए विषयों की स्वीकृति जारी की गई है। प्रदेश के 81 स्कूलों में अन्य विषय हटाकर भूगोल, 21 में राजनीति विज्ञान व 20 में इतिहास पढ़ाया जाएगा। वहीं 21 स्कूलों से संस्कृत साहित्य, उर्दू के तीन व ऐच्छिक गणित विषयों को हटाया गया है।
इससे पहले स्वीकृत विषय में सत्र 2019-20 में कक्षा 11 व 12 में विद्यार्थियों का नामांकन नहीं हो अथवा कक्षा 11 व 12 में पूर्व स्वीकृत विषय में विद्यार्थी अध्ययनरत हों तो उन्हें निकटतम विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जा सकेगा। ऐसे विद्यालयों में ऐच्छिक विषय परिवर्तन के बाद पदों का आवंटन स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्तर पर किया जाएगा। साथ ही विषय परिवर्तन ( rajasthan education department ) शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। बीकानेर जिले के तीन स्कूलों में उर्दू, राजनीति विज्ञान व इतिहास की जगह अब भूगोल विषय पढ़ाया जाएगा।
जिलों की स्थिति
जिला विषय परिवर्तन वाले स्कूल
अलवर—–17
बांसवाड़ा—–7
बारां——-6
बाड़मेर—–15
भरतपुर—–2
भीलवाड़ा—–4
बीकानेर—–3
बूंदी——-1
चित्तौडग़ढ़—5
चूरू——-6
दौसा—–2
डूंगरपुर—–3
जैसलमेर—–1
हनुमानगढ़—–21
जयपुर——–10
जालोर——–12
झालावाड़——9
झुंझुनूं——-1१
राजसमंद—–2
पाली—–2
सिरोही—–3
श्रीगंगानगर–2
टोंक——- २
जोधपुर—–11
कोटा—–10
नागौर—–7
सीकर—–9