महाशिवरात्रि को मिले और सावन में कर लिया विवाह
बता दें कि मयंक बेंगलूर में आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़ा हुआ है और वहीं शिवरात्रि पर उसकी मुलाकात रूसी युवती सेनिया से हुई। दोनों में प्यार हुआ और मास्को में इसी 7 अगस्त को सगाई की और आज शुक्रवार को दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली। बीकानेर के सादुलगंज स्थित इस्कॉन मंदिर के पुजारी ने फेरे करवाए। इस शादी में इस्कॉन मंदिर से जुड़े कृष्ण भक्त शामिल हुए और फेरों के दौरान हरे कृष्णा का जाप चलता रहा।