डॉ. कल्ला ने बुधवार को अपने निवास स्थान पर अभाव अभियोग सुने। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में राजस्थान पत्रिका ने भी समय-समय पर खबरें प्रकाशित कर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया था। उर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने गर्मी के मौसम में पानी और बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से होती रहे, इसके लिए अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बिजली संबंधी रखरखाव कार्य सुबह छह बजे से किए जाएं, ताकि भीषण गर्मी में दोपहर के समय आम लोगों को परेशानी ना हो। उन्होंने पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था करने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पानी की शुद्धता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।