वर्ष 2021 में वीरगाथा प्रोजेक्ट हुआ था शुरू
रक्षा मंत्रालय के प्रस्ताव पर यह प्रोजेक्ट वर्ष 2021 में शुरू किया गया था। इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 12 के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। इसमें प्रतिभागियों का मूल्यांकन तीन स्तर पर किया जाएगा। यह भी पढ़ें – Good News : अब राजस्थान में दुधारू पशु की मौत पर मिलेगी आर्थिक मदद, जानें क्या करना होगा दस हजार रुपए और नेशनल अवार्ड मिलेगा
इस प्रतियोगिता में सुपर 100 विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर चुना जाएगा। शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय संयुक्त रूप से विजेताओं को सम्मानित करेगा। प्रत्येक विजेता को रक्षा मंत्रालय 10,000 रुपए का नकद पुरस्कार और नेशनल अवार्ड देगा। जिला स्तर पर 4 विजेताओं और राज्य/संघ राज्य स्तर पर चुने 8 विजेताओं को संबंधित जिला और राज्य/संघ राज्य क्षेत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा।