scriptशिक्षा विभाग का नया प्रोजेक्ट 17 अक्टूबर से स्कूलों में होगा शुरू, विजेताओं को मिलेंगे 10,000 रुपए और नेशनल अवार्ड | Rajasthan Education Department New Project Start in schools from 17 October winners Get Ten thousand Rupees and National Award | Patrika News
बीकानेर

शिक्षा विभाग का नया प्रोजेक्ट 17 अक्टूबर से स्कूलों में होगा शुरू, विजेताओं को मिलेंगे 10,000 रुपए और नेशनल अवार्ड

Veer Gatha Project 2024 : शिक्षा विभाग का नया वीरगाथा प्रोजेक्ट 17 अक्टूबर से स्कूलों में शुरू होगा। इस प्रोजेक्ट के विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलेगा।

बीकानेरOct 14, 2024 / 11:41 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Education Department New Project Start in schools from 17 October winners Get Ten thousand Rupees and National Award

File Photo

Veer Gatha Project 2024 : स्कूली विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना जागृत करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 17 अक्टूबर से वीरगाथा प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। इसके माध्यम से विद्यार्थियों के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर 100 विजेताओं का चयन किया जाएगा। शिक्षा विभाग के वीरगाथा प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शौर्य पुरस्कार प्राप्त वीरों की वीरता एवं बहादुरी की जानकारी देना है। ऐसे महापुरुषों की जीवनियों का प्रसार कर विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत करना है। प्रोजेक्ट के तहत चित्रकला, कविता, निबंध जैसी गतिविधियों का आयोजन विद्यालयों में किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ को राष्ट्रीय स्तर पर रक्षा मंत्रालय एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

वर्ष 2021 में वीरगाथा प्रोजेक्ट हुआ था शुरू

रक्षा मंत्रालय के प्रस्ताव पर यह प्रोजेक्ट वर्ष 2021 में शुरू किया गया था। इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 12 के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। इसमें प्रतिभागियों का मूल्यांकन तीन स्तर पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें –

Good News : अब राजस्थान में दुधारू पशु की मौत पर मिलेगी आर्थिक मदद, जानें क्या करना होगा

दस हजार रुपए और नेशनल अवार्ड मिलेगा

इस प्रतियोगिता में सुपर 100 विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर चुना जाएगा। शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय संयुक्त रूप से विजेताओं को सम्मानित करेगा। प्रत्येक विजेता को रक्षा मंत्रालय 10,000 रुपए का नकद पुरस्कार और नेशनल अवार्ड देगा। जिला स्तर पर 4 विजेताओं और राज्य/संघ राज्य स्तर पर चुने 8 विजेताओं को संबंधित जिला और राज्य/संघ राज्य क्षेत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Hindi News / Bikaner / शिक्षा विभाग का नया प्रोजेक्ट 17 अक्टूबर से स्कूलों में होगा शुरू, विजेताओं को मिलेंगे 10,000 रुपए और नेशनल अवार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो