scriptराजस्थान के इस कॉलेज में फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि, इसके बाद देने पड़ेंगे इतने ज्यादा रुपए | Last date for filling the form in Maharaja Gangasingh University | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान के इस कॉलेज में फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि, इसके बाद देने पड़ेंगे इतने ज्यादा रुपए

Bikaner News: बीकानेर संभाग में अब तक प्रथम सेमेस्टर यूजी और पीजी में 66 हजार 738 तथा सेमेस्टर तृतीय और मुख्य परीक्षा के लिए 84 हजार 210 फॉर्म भरे

बीकानेरJan 17, 2025 / 12:32 pm

Rakesh Mishra

Maharaja Gangasingh University

पत्रिका फोटो

Maharaja Gangasingh University: महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) की ओर सेमेस्टर प्रथम और मुख्य परीक्षाओं के फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। विद्यार्थी प्रथम चरण में 17 जनवरी तक फॉर्म भर सकेंगे। इसके बाद फॉर्म के लिए विद्यार्थी को 100 रुपए अधिक देने पड़ेंगे। फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थी को पांच दिन के अंदर कॉलेज में भी जमा करवाना होगा।
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि से पहले बीकानेर के राजकीय डूंगर और महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में विद्यार्थियों की लंबी कतारें नजर आईं। हालांकि दोनों ही कॉलेजों की ओर विद्यार्थियों को परेशानी न हो, इसके लिए अलग-अलग खिड़कियों की भी व्यवस्था की गई थी। वहीं छात्र संगठन इस तिथि में बढ़ोतरी की भी मांग कर रहे हैं। उम्मीद है तारीख बढ़ भी सकती है।
एमजीएसयू के परीक्षा नियंत्रक राजाराम चोयल ने बताया कि गुरुवार को करीब 35 हजार फॉर्म भरे गए। इसके अलावा संभाग में अब तक प्रथम सेमेस्टर यूजी और पीजी में 66 हजार 738 तथा सेमेस्टर तृतीय और मुख्य परीक्षा के लिए 84 हजार 210 फॉर्म भरे जा चुके हैं। आने वाले कुछ दिनों इस संख्या में ओर बढ़ोतरी होने की संभावना है।

आवश्यकता हुई, तो समय में बढ़ोतरी

राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि विद्यार्थियों को फॉर्म जमा करवाते समय किसी भी तरह की समस्या न हो, इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही फॉर्म जमा करवाने के लिए 9 खिड़कियां खोली गई हैं।
इसके अलावा अभी दोपहर तीन बजे तक फॉर्म जमा हो रहे हैं। शुक्रवार को आवश्यकता के हिसाब से फॉर्म जमा करने के लिए दो घंटे की बढ़ोतरी भी की जा सकती है। महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अभिलाषा आल्हा ने बताया कि अभी 6 खिड़कियों में फॉर्म जमा हो रहे हैं। जरूरत पड़ी तो दो अन्य खिड़कियां भी शुरू कर दी जाएंगी।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान के इस कॉलेज में फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि, इसके बाद देने पड़ेंगे इतने ज्यादा रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो