scriptराजस्थान विधानसभा सत्र शीघ्र, शिक्षा विभाग अलर्ट, आदेश जारी कर मांगी एक-एक जानकारियां | Rajasthan Assembly Session Soon Education Department Alert issued orders and sought detailed information | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान विधानसभा सत्र शीघ्र, शिक्षा विभाग अलर्ट, आदेश जारी कर मांगी एक-एक जानकारियां

Rajasthan News : राजस्थान विधानसभा सत्र शीघ्र शुरू होने वाला है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है। अब विभाग को स्कूलों की समस्याएं याद आ गई। माध्यमिक शिक्षा के अतिरिक्त निदेशक ने आदेश जारी कर एक-एक जानकारी मांगी हैं।

बीकानेरJan 16, 2025 / 03:21 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Assembly Session Soon Education Department Alert issued orders and sought detailed information
Rajasthan News : राजस्थान में इस माह के अंतिम दिनों से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को देखते हुए शिक्षा विभाग को स्कूलों की समस्याएं एवं स्टाफ की याद आ गई है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। माध्यमिक शिक्षा के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) ने सभी संयुक्त निदेशकों तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश भेजे हैं। इसमें स्कूलों तथा शिक्षकों की एक-एक जानकारी एकत्रित कर शालादर्पण पोर्टल पर इंद्राज करने को कहा है।

अधिकारियों को जुटानी होगी ये जानकारी

1- क्रमोन्नत राजकीय विद्यालयों, उनमें स्वीकृत पदों का विधानसभावार, जिलेवार एवं विद्यालयवार विवरण।
2- गत पांच साल एवं वर्तमान सरकार के कार्यकाल में क्रमोन्नत विद्यालयों का विद्यालयवार तथा विभिन्न संवर्ग के स्वीकृत पदों का विवरण।
3- विगत पांच वर्षों एवं वर्तमान सरकार के कार्यकाल तक मर्ज-डीमर्ज विद्यालयों की संख्या।
4- महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयों में रूपान्तरित विद्यालयों की संख्या।
5- ऐसे बालिका विद्यालयों की संख्या, जिनको अंग्रेजी माध्यम में रूपान्तरित किया गया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बजरी का आया नया व सस्ता विकल्प, खान एवं भूविज्ञान विभाग ने उठाया बड़ा कदम

6- वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सीधी भर्ती का विवरण एवं उनकी वर्तमान स्थिति।
7- स्थानांतरण की जानकारी।
8- सहायक कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती की जानकारी।
9- पांच वर्षों में डीपीसी का विवरण।
10- वर्तमान सरकार के कार्यकाल डीपीसी की संवर्गवार एवं सत्रवार संख्या।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में जिलों के बाद अब 9 ट्रेजरी समाप्त, नई व्यवस्था 1 फरवरी से होगी प्रभावी

11- विभिन्न संवर्ग की वर्तमान में लम्बित डीपीसी।
12- तृतीय श्रेणी से वरिष्ठ अध्यापक पद पर लम्बित डीपीसी की मण्डलवार जानकारी।
13- अधिशेष कार्मिकों के समायोजन का विधानसभावार विवरण।
14- लैपटॉप, साइकिल, टैबलेट इत्यादि नि:शुल्क योजनाओं की जानकारी।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान विधानसभा सत्र शीघ्र, शिक्षा विभाग अलर्ट, आदेश जारी कर मांगी एक-एक जानकारियां

ट्रेंडिंग वीडियो