scriptRajasthan News : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने DEO को दिए निर्देश, विद्यार्थियों को जल्द मिलेंगे टैबलेट | Rajasthan Directorate of Secondary Education gave instructions to DEO Tablets to Students Soon | Patrika News
बीकानेर

Rajasthan News : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने DEO को दिए निर्देश, विद्यार्थियों को जल्द मिलेंगे टैबलेट

Rajasthan News : खुशखबर। राजस्थान में मेरिट में आए विद्यार्थियों को टैबलेट जल्द मिलेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने DEO को निर्देश दिए।

बीकानेरDec 07, 2024 / 12:05 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Directorate of Secondary Education gave instructions to DEO Tablets to Students Soon
Rajasthan News : खुशखबर। राजस्थान में मेरिट में आए विद्यार्थियों को टैबलेट जल्द मिलेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने DEO को निर्देश दिए। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं, प्रवेशिका, सीनियर सैकंडरी, वरिष्ठ उपाध्याय तथा आठवीं बोर्ड की वर्ष 2024 की परीक्षा में राज्य मेरिट के 18 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण जल्दी ही शुरू हो जाएगा।

विद्यार्थियों की मूल अंकतालिका से मिलान कर सत्यापन के निर्देश

इनके परीक्षा परिणामों के सत्यापन के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से उनके जिले के राजस्थान राज्य मेरिट में आए विद्यार्थियों की मूल अंकतालिका से मिलान करके सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : सीबीएसई का नया आदेश, वर्ष 2025 से जारी नहीं करेगा माइग्रेशन की हार्डकॉपी

18 हजार मेधावी विद्यार्थियों की बनी लिस्ट

निदेशालय की ओर से राज्य मेरिट में आए सभी 18 हजार मेधावी विद्यार्थियों की सूची भेजते हुए उनके जिले में आए इन बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का सत्यापन कर उनकी संख्या सत्यापित करने को कहा गया है, ताकि उन विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए जा सके।

Hindi News / Bikaner / Rajasthan News : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने DEO को दिए निर्देश, विद्यार्थियों को जल्द मिलेंगे टैबलेट

ट्रेंडिंग वीडियो