प्रदर्शनी और स्टॉल्स आकर्षण का केंद्र
एनआरसीसी की ओर से ऊंटनी के दूध से बने विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी और स्टॉल्स भी सैलानियों के आकर्षण का विशेष केंद्र रहे। देसी-विदेशी पर्यटक ऊंटनी के दूध से बनी आइसक्रीम, कॉफी का आनंद लेते नजर आए। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित, किशोर सिंह राजपुरोहित और आकांक्षा जैन ने किया।Good News: किसानों के खाते में आई राशि, राजस्थान के इस जिले के किसानों को मिले 92 करोड़ रुपए
यह रहे विजेता
ऊंट साज सज्जा प्रतियोगिता में लक्ष्मण प्रथम स्थान, इमरान दूसरे, मगाराम तीसरे स्थान पर रहे। ऊंट दौड़ प्रतियोगिता में भागीरथ , अकरम तथा अरमान क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। ऊंट फर कटिंग में प्रथम स्थान पर जापान की मेगूमी, श्रावण द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर हरिराम रहे। ऊंट नृत्य प्रतियोगिता में धर्मेंद्र प्रथम, शिशुपाल द्वितीय तथा महेन्द्र सिंह तीसरे स्थान पर रहे।जूनागढ़ से निकली भव्य शोभायात्रा
जूनागढ़ के आगे से भव्य शोभायात्रा (बीकाणा री शान) निकाली गई। पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। मशक वादकों ने मीठी स्वर लहरियां बिखेरीं। शोभायात्रा में विंटेज कार आकर्षण का विशेष केंद्र रही।12-13-14 जनवरी को इन जिलों के लिए आया अलर्ट, राजस्थान में IMD ने दे दिया बारिश, कोहरा और बिजली गिरने का ALERT
महक बनी मिस मरवण, योगेश मिस्टर बीकाणा
शनिवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा, ढोला मरवण प्रतियोगिताएं हुईं। महक दफ्तरी ने मिस मरवण का खिताब जीता। निर्मला शर्मा द्वितीय एवं आकांक्षा सुथार तृतीय स्थान पर रही। मिस्टर बीकाणा का खिताब योगेश सेवग ने जीता। वहीं मुकेश भोजक द्वितीय व प्रेम रतन, जगमाल सिंह तृतीय स्थान पर रहे। ढोला मरवण प्रतियोगिता में श्रवण कुमार सोनी और संजू सोनी विजेता रहे।ऊंट उत्सव-आज के कार्यक्रम
कार्यक्रम – समय स्थान ग्रामीण खेलकूद – सुबह 9 बजे से रायसर एडवेंचर एक्टिविटीज – दोपहर 1.30 बजे से रायसर अग्नि नृत्य शाम – 6 बजे से रायसर