scriptराजस्थान में 13 स्कूलों के 35 टीचर ही बच्चों को करवा रहे थे नकल, अब निदेशालय में सफाई देने पहुंचे | 35 teachers of 13 schools in Rajasthan were making students cheat, notice received | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान में 13 स्कूलों के 35 टीचर ही बच्चों को करवा रहे थे नकल, अब निदेशालय में सफाई देने पहुंचे

13 स्कूलों के प्राचार्य एवं व्यायाताओं पर शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत आयोजित परीक्षा में विद्यार्थियों को नकल कराने का आरोप है।

बीकानेरJan 11, 2025 / 02:05 pm

Rakesh Mishra

cheating in exam

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम में 13 स्कूलों के प्राचार्यों एवं व्यायाताओं पर विद्यार्थियों को नकल कराने का आरोप लगा। शिकायत शिक्षा निदेशालय तक पहुंची, तो उन्हें अलग-अलग समय में आरोप पत्र थमाए गए।
कई शिक्षकों तथा प्रधानाचार्य पर अनियमितताओं सहित अन्य आरोप भी लगाए गए थे। इन आरोपों को लेकर राजस्थान के कुल 35 प्रधानाचार्य एवं व्यायाताओं को नोटिस दिए गए।

नोटिस का जवाब देने के लिए शुक्रवार को निदेशालय में सुनवाई की गई, जिसमें आरोपी प्राचार्य एवं व्यायाताओ को बुलाया गया। जो सुनवाई में किन्हीं कारणों से उपस्थित नहीं हो पाए, उनकी फाइल उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी।

17 सीसीए का नोटिस दिया गया

जानकारी के मुताबिक, 13 स्कूलों के प्राचार्य एवं व्यायाताओं पर शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत आयोजित परीक्षा में विद्यार्थियों को नकल कराने का आरोप है। इस आरोप में ही उन्हें 17 सीसीए का नोटिस दिया गया था। इसके अलावा कई ऐसे प्रधानाचार्य एवं व्यायाताओं पर ड्राप आउट, अनामांकित तथा आउट ऑफ स्कूल विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं देने का आरोप भी लगा था।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान में 13 स्कूलों के 35 टीचर ही बच्चों को करवा रहे थे नकल, अब निदेशालय में सफाई देने पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो