scriptवसुंधरा के दौरे को लेकर भाजपा दो खेमों में बंटी, एक ने साधी चुप्पी, दूसरा मुखर | rajasthan bjp news Vasundhara Raje | Patrika News
बीकानेर

वसुंधरा के दौरे को लेकर भाजपा दो खेमों में बंटी, एक ने साधी चुप्पी, दूसरा मुखर

भाटी ने खुद पार्टी छोड़ी, इसलिए वापसी का रास्ता खुला

बीकानेरOct 06, 2022 / 10:21 am

Atul Acharya

दिनेश स्वामी
पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नौ अक्टूबर को बीकानेर दौरे की कमान पूरी तरह संभाल ली है। भार्टी समर्थक इस दौरे को उनकी भाजपा में वापसी के अवसर के रूप में प्रचारित कर रहे हैं। जबकि भाजपा संगठन में भाटी को लेकर कोई हलचल नहीं है। संगठन की अंदरूनी चर्चा के मुताबिक भाटी ने खुद ही पार्टी छोड़ी थी, पार्टी से निकाले नहीं गए थे। ऐसे में जब चाहें, पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। उनकी वापसी का बड़े स्तर पर कोई आयोजन करने के मूड में संगठन नहीं है। पूर्व सीएम राजे के दौरे को लेकर भी अंदरखाने पार्टी समर्थक दो खेमों में बंटे हुए हैं। भाटी ने पूर्व सीएम राजे के देशनोक आने पर कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में अगवानी करने की जिम्मेदारी ली है। बीकानेर शहर और मुकाम दौरे के दौरान भी भाटी पूर्व सीएम राजे के साथ रहेंगे। इसके लिए भाटी ने लूणकरनसर, नोखा, कोलायत और बीकानेर शहर में समर्थकों के साथ बैठकें भी कीं। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, भाजपा शहर व देहात से भी भाटी को पार्टी में वापस लेने के लिए सुझाव भेजे गए हैं। हालांकि भाटी ने अभी भाजपा में अधिकारिक तौर पर वापसी करने की घोषणा नहीं की है।


पॉलिटिकल इनसाइड : बीकानेर की सभी विधानसभा सीटों को टच करेंगी राजे
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीकानेर प्रवास के दौरान विधायक सिदि्ध कुमारी व दिवंगत पूर्व विधायक गोपाल जोशी के निवास पर जाएंगी। कोलायत के देशनोक, नोखा के मुकाम, बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में दो-तीन जगह जाकर राजे सीधे तौर पर चार विधानसभा क्षेत्रों पर अपने समर्थकों में ऊर्जा फूंकने का प्रयास करेंगी। हालांकि लूणकरनसर और खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के बीकानेर के सटे क्षेत्र में भी राजे का कार्यक्रम रखने का प्रयास किया गया, लेकिन सिरे नहीं चढ़ा। ऐसे में लूणकरनसर के पूर्व विधायक दिवंगत मानिक चंद सुराणा और भाजपा के पूर्व देहात अध्यक्ष दिवंगत सहीराम दुसाद के बीकानेर शहर िस्थत निवास पर जाने का कार्यक्रम रखने की चर्चा है। इसके माध्यम से लूणकरनसर व देहात भाजपा की सभी सीटों पर राजनीतिक संदेश देने का प्रयास रहेगा।


फ्लैश-बैक : अर्जुनराम का विरोध कर छोड़ी थी पार्टी
पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने पिछले विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में अर्जुनराम मेघवाल को पार्टी प्रत्याशी नहीं बनाने की मांग उठाई थी। पार्टी ने जब मेघवाल को लोकसभा चुनाव में टिकट दे दिया, तो भाटी ने खुलकर मोर्चा खोल दिया। मेघवाल के विरोध में विधानसभा क्षेत्रों में बैठकें कीं। मेघवाल ने चुनाव में भाटी पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट के लिए अपील करने की शिकायत पार्टी की अनुशासन समिति को की थी। पार्टी कोई कार्रवाई करती, इससे पहले ही भाटी ने खुद ही पार्टी छोड़ दी।

Hindi News / Bikaner / वसुंधरा के दौरे को लेकर भाजपा दो खेमों में बंटी, एक ने साधी चुप्पी, दूसरा मुखर

ट्रेंडिंग वीडियो