scriptराजस्थान के इस जिले में 4 स्थानों पर होंगे पिंक बस महिला शौचालय, ये होगी सुविधा | Pink Bus Women Toilets Facilities At 4 places In Bikaner Rajasthan | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान के इस जिले में 4 स्थानों पर होंगे पिंक बस महिला शौचालय, ये होगी सुविधा

Pink Bus Toilet Facilities: शहर में चार स्थानों पर पिंक बस महिला शौचालय खड़े रहेंगे। इनको सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। मोबाइल टॉयलेट होने के कारण इनको कहीं पर लाने-ले जाने की सुविधा रहेगी। इन शौचालयों को केईएम रोड, स्टेशन रोड, म्यूजियम भ्रमण पथ के पास, पंचशती सर्कल अथवा जूनागढ़ के आगे खड़ा करने की योजना है।

बीकानेरFeb 13, 2024 / 01:56 pm

Akshita Deora

washroom_on_wheels_.jpg

फोटो प्रतीकात्मक- पूणे में पिंक बस महिला शौचालय

Washroom On Wheels: बीकानेर शहर के भीड़भाड़ वाले बाजार व स्थान जहां महिलाओं की आवाजाही अधिक रहती हैं व सार्वजनिक शौचालय नहीं है, वहां अब पिंक बस महिला शौचालय की सुविधा रहेगी। नगर निगम चार मिनी पिंक बस टाइप मोबाइल टॉयलेट की खरीद करेगा। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इस पर 88 लाख रुपए व्यय होंगे। निगम महापौर सुशीला कंवर ने वर्ष 2022 के निगम बजट के दौरान पिंक बस महिला शौचालय सुविधा प्रारंभ करने की घोषणा भी की थी। करीब दो साल बाद अब इस सुविधा के होने की उम्मीद जगी है।


महापौर सुशीला कंवर के अनुसार मिनी पिंक बस टाइप मोबाइल टॉयलेट बस चैसिस पर तैयार होगा। बस की तरह इसकी डिजाइन होगी। इसमें दो इंडियन व दो वेस्टर्न टॉयलेट होंगे। वास बेसिन के साथ कांच, सेनेटरी नैपकिन पैड मशीन की भी सुविधा होगी। टॉयलेट के साथ एक छोटा ड्रेसिंग कक्ष होगा। इसमें महिलाएं अपने छोटे बच्चों को दूध भी पिला सकेंगी। सेंसर सिस्टम में बिजली सुविधा होगी। एक हजार लीटर क्षमता का पानी टैंक रहेगा। टॉयलेट के स्लज टैंक की क्षमता 12 लीटर रहेगी। दो कचरा पात्र लगे होंगे।
यह भी पढ़ें

जानें क्यों लगातार वायरल हो रहा राजस्थान में बना ये शादी का अनोखा कार्ड, देखें वीडियो





राजस्थान के बीकानेर शहर में चार स्थानों पर पिंक बस महिला शौचालय खड़े रहेंगे। इनको सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। मोबाइल टॉयलेट होने के कारण इनको कहीं पर लाने-ले जाने की सुविधा रहेगी। इन शौचालयों को केईएम रोड, स्टेशन रोड, म्यूजियम भ्रमण पथ के पास, पंचशती सर्कल अथवा जूनागढ़ के आगे खड़ा करने की योजना है।

यह भी पढ़ें

RPSC ने इस बड़ी भर्ती में आयु सीमा को लेकर जारी किया ये आदेश, 6 मार्च तक कर सकेंगे Online Apply




मिनी पिंक बस टाइप मोबाइल टॉयलेट की खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। निगम आयुक्त के एल मीणा के अनुसार ये टॉयलेट कहां पर खड़े होंगे, इनका स्थान अब निर्धारित किया जाएगा। इन शौचालयों को वहां संचालित किए जाएंगे, जहां महिलाओं का आवागमन व भीड़ अधिक रहती है।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान के इस जिले में 4 स्थानों पर होंगे पिंक बस महिला शौचालय, ये होगी सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो