महापौर सुशीला कंवर के अनुसार मिनी पिंक बस टाइप मोबाइल टॉयलेट बस चैसिस पर तैयार होगा। बस की तरह इसकी डिजाइन होगी। इसमें दो इंडियन व दो वेस्टर्न टॉयलेट होंगे। वास बेसिन के साथ कांच, सेनेटरी नैपकिन पैड मशीन की भी सुविधा होगी। टॉयलेट के साथ एक छोटा ड्रेसिंग कक्ष होगा। इसमें महिलाएं अपने छोटे बच्चों को दूध भी पिला सकेंगी। सेंसर सिस्टम में बिजली सुविधा होगी। एक हजार लीटर क्षमता का पानी टैंक रहेगा। टॉयलेट के स्लज टैंक की क्षमता 12 लीटर रहेगी। दो कचरा पात्र लगे होंगे।
जानें क्यों लगातार वायरल हो रहा राजस्थान में बना ये शादी का अनोखा कार्ड, देखें वीडियो
राजस्थान के बीकानेर शहर में चार स्थानों पर पिंक बस महिला शौचालय खड़े रहेंगे। इनको सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। मोबाइल टॉयलेट होने के कारण इनको कहीं पर लाने-ले जाने की सुविधा रहेगी। इन शौचालयों को केईएम रोड, स्टेशन रोड, म्यूजियम भ्रमण पथ के पास, पंचशती सर्कल अथवा जूनागढ़ के आगे खड़ा करने की योजना है।
RPSC ने इस बड़ी भर्ती में आयु सीमा को लेकर जारी किया ये आदेश, 6 मार्च तक कर सकेंगे Online Apply
मिनी पिंक बस टाइप मोबाइल टॉयलेट की खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। निगम आयुक्त के एल मीणा के अनुसार ये टॉयलेट कहां पर खड़े होंगे, इनका स्थान अब निर्धारित किया जाएगा। इन शौचालयों को वहां संचालित किए जाएंगे, जहां महिलाओं का आवागमन व भीड़ अधिक रहती है।