scriptऊंट उत्सव के दूसरे दिन एनआरसीसी में ऊंटों ने दिखाए हैरतंगेज करतब | Patrika News
बीकानेर

ऊंट उत्सव के दूसरे दिन एनआरसीसी में ऊंटों ने दिखाए हैरतंगेज करतब

आयोजन स्थल पर ऊंट नृत्य, ऊंट दौड़, साज सज्जा, फर कटिंग सहित अन्य रोमांचक प्रतियोगिताओं का सैलानियों ने खूब लुत्फ उठाया।

बीकानेरJan 11, 2025 / 06:50 pm

Atul Acharya

अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दूसरे दिन राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र परिसर में ऊंटों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में देसी-विदेशी सैलानी उत्सव को देखने के लिए पहुंचे। आयोजन स्थल पर ऊंट नृत्य, ऊंट दौड़, साज सज्जा, फर कटिंग सहित अन्य रोमांचक प्रतियोगिताओं का सैलानियों ने खूब लुत्फ उठाया। राजस्थानी लोक धुन पर ऊंटों ने ऊंची छलांगे, तो कभी नृत्य कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। पारंपरिक ऊंट सज्जा फर कटिंग की कलाओं को भी सैलानियों ने खूब सराहा। परिसर में हर तरफ सजे धजे ऊंटों की चमक हर किसी को बरबस ही अपनी और खींच रही थी। यहां पहुंचे लोग ऊंटों की सवारी करने के साथ-साथ सेल्फी लेते भी नजर आए। इस दौरान जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने ऊंट उत्सव के दूसरे दिन एनआरसीसी में आयोजित कार्यक्रमों का अवलोकन किया। उन्होंने यहां सैलानियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली और विभिन्न अनुसंधान केंद्रो की ओर से लगाए गए स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया। उत्सव में अंतिम दिन रायसर डेजर्ट में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
यह रहे विजेता

इस दौरान आयोजित ऊंट साज सज्जा प्रतियोगिता में लक्ष्मण प्रथम स्थान, इमरान दूसरे, मगाराम तीसरे स्थान पर रहे। ऊंट दौड़ प्रतियोगिता में भागीरथ , अकरम तथा अरमान क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे । ऊंट फर कटिंग में प्रथम स्थान पर जापान की मेगूमी, श्रावण द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर हरिराम रहे। ऊंट नृत्य प्रतियोगिता में धर्मेंद्र प्रथम, शिशुपाल द्वितीय तथा महेन्द्र सिंह तीसरे स्थान पर विजेता रहे।

Hindi News / Bikaner / ऊंट उत्सव के दूसरे दिन एनआरसीसी में ऊंटों ने दिखाए हैरतंगेज करतब

ट्रेंडिंग वीडियो