scriptराखी-मेहंदी प्रतियोगिता कल, छात्राएं दिखाएंगी अपना हुनर | Mehndi Competition | Patrika News
बीकानेर

राखी-मेहंदी प्रतियोगिता कल, छात्राएं दिखाएंगी अपना हुनर

राजस्थान पत्रिका अपने सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों के तहत व प्रतिभाओं को बेहतर मंच देने और छिपी हुई प्रतिभाओं को समाज के सामने लाने के लिए अन्तर महाविद्यालयी मेहंदी और राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।

बीकानेरAug 20, 2018 / 09:51 am

dinesh kumar swami

Mehndi Competition

Mehndi Competition

बीकानेर. राजस्थान पत्रिका अपने सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों के तहत व प्रतिभाओं को बेहतर मंच देने और छिपी हुई प्रतिभाओं को समाज के सामने लाने के लिए अन्तर महाविद्यालयी मेहंदी और राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता में भागीदारी करने के लिए छात्राओं में उत्साह है। शनिवार को बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रतियोगिता की जानकारी प्राप्त की और पंजीयन भी करवाया।
स्थानीय बीदासर बारी स्थित जैन कन्या महाविद्यालय में होने वाले इस आयोजन में प्रत्येक महाविद्यालय से चार छात्राएं भागीदारी निभा सकती हैं। 21 अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे होने वाली इन प्रतियोगिताओं में आवश्यक सामग्री स्वयं प्रतिभागियों को लानी होगी। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता नि:शुल्क होगी। विजेताओं को चयन के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया जाएगा।
प्रतियोगिता में सरकारी व निजी महाविद्यालयों की छात्राएं भागीदारी निभा सकती हैं। विजेताओं को लॉयनेस क्लब बीकानेर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर बणी-ठणी प्रतियोगिता में भी छात्राएं अपनी प्रस्तुति देगी। पंजीयन और अधिक जानकारी के लिए 9351205523 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
शतरंज प्रति. आज से, 100 खिलाड़ी लेंगे भाग

बीकानेर. ब्राह्मण समाज की शतरंज प्रतियोगिता सोमवार से बेसिक पीजी महाविद्यालय में शुरू होगी। इसमें समाज के सौ से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लेने के लिए पंजीयन कराया है। कुल पांच चक्रों में होने वाली स्पद्र्धा में 15 वर्ष तक आयु वर्ग का सब जूनियर एवं 20 वर्ष तक आयु वर्ग के खिलाड़ी जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग में खेलेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन शाम ४ बजे होगा।
समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित
बीकानेर. दाउजी फ ाउण्डेशन की ओर से शनिवार को किराड़ूओं की बगीची में दाउजी पुरोहित की दूसरी पुण्यतिथि पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। फ ाउण्डेशन के मोहित आचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के करीब 1600 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
समारोह के अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, पं. जुगलकिशोर ओझा, हिन्दू जागरण मंच के जेठानन्द व्यास, राजकुमार किराड़ू, राजेश चूरा, विजयमोहन जोशी, युधिष्ठिर सिंह भाटी, दीपक अरोड़ा थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आए भुवनेश्वर ओझा को 11 हजार, द्वितीय स्थान पर अश्लेषा छंगाणी को 5100 राशि प्रदान की गई।
इसके साथ ही एलडीसी प्रतियोगिता में समाज के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पढाने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर फ ाउण्डेशन के मनोज व्यास, गिरीराज रंगा, नितेश पुरोहित, लाला पुरोहित, अंकित आचार्य, रामकुमार किराड़ू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Hindi News / Bikaner / राखी-मेहंदी प्रतियोगिता कल, छात्राएं दिखाएंगी अपना हुनर

ट्रेंडिंग वीडियो