पुलिस ने बताया कि रेंज एरिया में बिना अनुमति घूम रहे गोडसीसर निवासी कल्याणसिंह, सोमासर निवासी धन्नाराम, सोमासर निवासी अशोक कुमार व जेतासर निवासी भैराराम को सेना ने पकड़ लिया। ये सभी रेंज में पशु चराने के लिए घूम रहे थे। इनके पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला। रेंज एरिया में प्रवेश का अनुमति पत्र भी इनके पास नहीं होने से सेना ने इन्हें संदिग्ध मानते हुए छोडऩे से मना कर दिया।
गुरुवार सुबह सेना के अधिकारी चारोंं व्यक्तियों को लेकर महाजन थाने पहुंचे व इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। थाने में सीआई मजीद खां ने चारों व्यक्तियो ंके परिजनो को बुलाकर शिनाख्त करते हुए भविष्य में रेंज में नहीं घुसने की हिदायत देते हुए रिहा कर दिया।
सेना व पुलिस ने बताया कि रेंज एरिया में बिना अनुमति प्रवेश करना सख्त मना है। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि रेंज एरिया में जो पशुपालक डेरा लगाये बैठे है। उन्हें भी अपनी पहचान के दस्तावेज पास में रखने अनिवार्य है।