इन स्थानों पर हो सकती है संचालित सभी चार पिंक बसे मिलने के बाद अब निगम प्रशासन इनको चार प्रमुख स्थलों पर तैनात करने के साथ इनके लिए बिजली, पानी इत्यादि की सुविधाओं को लेकर तैयारी कर रहा है। संभावना है कि ये पिंक बसे रतन बिहारी पार्क के पास रोड पर, राजीव गांधी मार्ग,मेजर पूर्ण सिंह सर्किल के पास, पंचशती सर्किल क्षेत्र,गंगाशहर क्षेत्र में पिंक बसों को तैनात किया जा सकता है। निगम प्रशासन पिंक बसों का संचालन जनसहभागिता मॉडल पर कर सकता है।
ये हैं सुविधाएं सखी स्वच्छता गृह (पिंक बस ) में चार टॉयलेट हैं। महिलाएं अपने बच्चों को दूध पिला सके इसके लिए बेबी फीडिंग रूम, छोटे बच्चों के डायपर बदलने के लिए टेबल, सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन, सेंसर लाइटें, बस की छत पर वाटर टैंक, नीचे की ओर स्लज टैंक, हैण्ड वॉश बेसिन, बस की सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर महिलाओं की राय के लिए फीडबैक मशीन, अटेंडेंट चेयर, जनरेटर, इन्वर्टर इत्यादि सुविधाएं हैं। इन बसों को टोचन कर लाया व ले जाया जा सकता है।