scriptचार स्थानों पर तैनात रहेंगे पिंक बस महिला शौचालय | Pink bus women toilets will be deployed at four places | Patrika News
बीकानेर

चार स्थानों पर तैनात रहेंगे पिंक बस महिला शौचालय

नगर निगम की ओर से शहर के बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पिंक बस महिला शौचालयों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए निगम की ओर से चार पिंक बसे तैयार करवाई गई है। दो बसें पूर्व में मिलने के बाद अब दो और बसें निगम को प्राप्त हो गई है। ये चार बसे शहर में चार प्रमुख स्थानों पर तैनात की जाएगी। इससे महिलाओं को सुविधा होगी।

बीकानेरNov 30, 2024 / 10:42 pm

Vimal

बीकानेर. शहर के व्यस्ततम बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं के लिए शौचालय की असुविधा न हो, इसको लेकर नगर निगम की ओर से चार सखी स्वच्छता गृह (पिंक बस ) तैयार करवाई गई हैं।मंगलवार को दो बसों के लोकार्पण के बाद बुधवार को दो और पिंक बसें नगर निगम परिसर पहुंचीं। इन चार पिंक बसों को शहर के प्रमुख चार स्थानों पर तैनात की जाएंगी, जहां महिलाएं इनका उपयोग कर सकेंगी।निगम की ओर से इन बसों के संचालन के लिए जरुरी सुविधाओं की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
इन स्थानों पर हो सकती है संचालित

सभी चार पिंक बसे मिलने के बाद अब निगम प्रशासन इनको चार प्रमुख स्थलों पर तैनात करने के साथ इनके लिए बिजली, पानी इत्यादि की सुविधाओं को लेकर तैयारी कर रहा है। संभावना है कि ये पिंक बसे रतन बिहारी पार्क के पास रोड पर, राजीव गांधी मार्ग,मेजर पूर्ण सिंह सर्किल के पास, पंचशती सर्किल क्षेत्र,गंगाशहर क्षेत्र में पिंक बसों को तैनात किया जा सकता है। निगम प्रशासन पिंक बसों का संचालन जनसहभागिता मॉडल पर कर सकता है।
ये हैं सुविधाएं

सखी स्वच्छता गृह (पिंक बस ) में चार टॉयलेट हैं। महिलाएं अपने बच्चों को दूध पिला सके इसके लिए बेबी फीडिंग रूम, छोटे बच्चों के डायपर बदलने के लिए टेबल, सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन, सेंसर लाइटें, बस की छत पर वाटर टैंक, नीचे की ओर स्लज टैंक, हैण्ड वॉश बेसिन, बस की सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर महिलाओं की राय के लिए फीडबैक मशीन, अटेंडेंट चेयर, जनरेटर, इन्वर्टर इत्यादि सुविधाएं हैं। इन बसों को टोचन कर लाया व ले जाया जा सकता है।

Hindi News / Bikaner / चार स्थानों पर तैनात रहेंगे पिंक बस महिला शौचालय

ट्रेंडिंग वीडियो