बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है।
बीकानेर•Mar 12, 2024 / 06:58 pm•
dinesh kumar swami
कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, बीकानेर से इनको मिला टिकट
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को दूसरी सूची कर दी। इसमें 43 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। इसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश और असम के उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसमें बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। जारी सूची अनुसार बीकानेर से कांग्रेस ने गोविंदराम मेघवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले गोविंदराम मेघवाल खाजूवाला से विधायक भी रह चुके है। इससे पहले भाजपा ने पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था। भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को टिकट दिया गया है। ऐसे में अब लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से अर्जुनराम मेघवाल और कांग्रेस से गोविंदराम मेघवाल चुनावी मैदान में है।
Hindi News / Bikaner / कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, बीकानेर से इनको मिला टिकट