भाजपा ने अपनी उम्मीदवारों की पहली सूची के साथ लोकसभा का बिगुल बजा दिया है। बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल को भाजपा ने चौथी बार मैदान में उतारा है। अर्जुनराम मेघवाल का जन्म 20 दिसंबर, 1953 को बीकानेर उदयरामसर गांव में हुआ। मेघवाल ने राजनीतिक विज्ञान एमए, एलएलबी, एमबीए डिग्री प्राप्त की। टेलीफोन ऑपरेटर से सरकारी नौकरी की शुरुआत की। 1982 में राज्य उद्योग सेवा में उनका चयन हुआ। विभागीय कोटे से 2006 में अर्जुन राम मेघवाल का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा में हुआ। फिर वीआरएस लेकर अर्जुनराम मेघवाल राजनीति में आए।
यह भी पढ़ें – Good News : राजस्थान की सबसे बड़ी रेल सुरंग में दौड़ा इंजन, रेलवे अफसर व जनता हुई रोमांचित
इसके बाद भाजपा ने वर्ष 2009 में अर्जुनराम मेघवाल को बीकानेर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया। फिर 2014 और 2019 में भी मेघवाल बीकानेर से सांसद हैं। इस बार चौथी बार भाजपा ने अर्जुनराम मेघवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
यह भी पढ़ें – राजस्थान में नई शिक्षा नीति पर नया अपडेट, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिया बड़ा बयान