script100 करोड़ की घोषणा, 222 करोड़ की डीपीआर, पहले फेज में 116 करोड़ के कार्य | Announcement of Rs 100 crore, DPR of Rs 222 crore, work worth Rs 116 crore in the first phase | Patrika News
बीकानेर

100 करोड़ की घोषणा, 222 करोड़ की डीपीआर, पहले फेज में 116 करोड़ के कार्य

शहर में बारिश जल भराव और गंदे पानी के भराव की समस्या से अब मु​क्ति मिलेगी। राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा के तहत घो​षित 100 करोड़ रुपए की रा​शि के अनुसार नगर निगम ने डीपीआर तैयार कर ली है। निगम की ओर से 222 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार की गई है। निगम की ओर से पहले फेज में 116 करोड़ रुपए की रा​शि से कार्य करवाने का मानस बनाया है। इसमें एसटीपी, पंपिंग स्टेशन निर्माण सहित राइजिंग मेन लाइन, कुछ नालों का नव निर्माण, पुर्ननिर्माण व मरम्मत कार्य आदि शामिल है।

बीकानेरJan 08, 2025 / 10:54 pm

Vimal

बीकानेर. शहर में बारिश के दौरान जगह-जगह होने वाले जल भराव से मुक्ति मिलने की आस बांधी है। वहीं बल्लभ गार्डन, ब्राह्मणों का मोहल्ला, खुदखुदा क्षेत्र में सालभर एकत्रित रहने वाले गंदे पानी से भी निजात मिलेगी, ऐसी उम्मीद है। राज्य बजट में घोषित हुए 100 करोड़ रुपए से जलभराव व गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम ने डीपीआर तैयार कर ली है। हालांकि पूरे कार्य की डीपीआर 222 करोड़ रुपए की बनी है, लेकिन निगम ने प्रथम चरण में 116 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न कार्यों की सूची तैयार की है। इन कार्यों को बुधवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। इसके बाद यह प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
निर्माण : बनेंगे एसटीपी, पंपिंग स्टेशन

डीपीआर के अनुसार, बारिश जल भराव और गंदे पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पंपिंग स्टेशन, नालों का पुर्ननिर्माण, मरम्मत, राइजिंग मेन लाइनों का निर्माण होगा। प्रथम फेज में दो एसटीपी बल्लभ गार्डन व सुजानदेसर में और बल्लभ गार्डन, नोखा रोड, निगम रोड व रेलवे स्टेशन रोड क्षेत्र में चार पंपिंग स्टेशन बनेंगे। वहीं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित नालों की मरम्मत, कुछ का नवनिर्माण कार्य भी होगा।
निजात : एसटीपी से शोधित होगा गंदा पानी

बल्लभ गार्डन क्षेत्र में कई बीघा भूमि पर आरओबी के पास गंदे पानी का तालाब बना हुआ है। इस पानी को मिट्टी की पाल बनाकर रोका हुआ है। साल में कई बार यह पाल टूटती है। इस गंदे पानी से सब्जियां भी तैयार हो रही है। इस क्षेत्र में 31 करोड़ रुपए की लागत से 5 एमएलडी का एसटीपी, 20 एमएलडी का पंपिंग स्टेशन, पूरे नाले की डिसिल्टिंग, 700 एमएम डाया की राइजिंग मेन आदि कार्य होंगे। वहीं खुदखुदा डेरे से ब्राह्मणों के मोहल्ले की ओर आ रहे गंदे पानी के लिए नाला निर्माण होगा। काली माता मंदिर के पास एसटीपी और पंपिंग स्टेशन बनेगा। करीब 43 करोड रुपए की लागत से यह कार्य होगा।
राहत : जल भराव से मिलेगी मुक्ति

बारिश के दौरान पुरानी गिन्नाणी, सूरसागर रोड, नगर निगम रोड, कलक्ट्रेट परिसर, डाक बंगला के आगे रेलवे स्टेशन रोड पर यातायात थम सा जाता है। डीपीआर के अनुसार निगम रोड पेट्रोल पम्प के पास 5 एमएलडी क्षमता का पंपिंग स्टेशन बनेगा। डाक बंगला व रेलवे स्टेशन पर जल भराव के लिए 5 एमएलडी का पंपिंग स्टेशन का निर्माण होगा। कलक्ट्रेट जल भराव समस्या के समाधान के लिए नाले से पानी की निकासी सुचारु की जाएगी। नोखा रोड पर 2 एमएलडी क्षमता का पंपिंग स्टेशन, करीब 2 किमी राइजिंग मेन लाइन आदि कार्य होंगे। केईएम रोड, कोठारी अस्पताल रोड जल भराव समस्या का समाधान भी डीपीआर में शामिल किया गया है।
संशय : इस मानसून तक राहत मुश्किल

अगर फरवरी व मार्च तक वित्तीय स्वीकृति, टेंडर प्रक्रिया, कार्यादेश आदि कार्य पूर्ण भी हो जाए, तो डीपीआर के प्रथम फेज में शामिल कार्यों के इस मानसून तक पूरा होना लगभग असंभव है। डीपीआर में प्रथम फेज व द्वितीय फेज में अनेक कार्य शामिल हैं।
उदासीनता – 11 महीने बाद सामने आई डीपीआर

वित्तीय वर्ष 2024 -25 के राज्य बजट के दौरान शहर में जल भराव व गंदे पानी के भराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा हुई थी। करीब 11 महीनों के बाद डीपीआर तैयार हुई है। वित्तीय स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ होगी व प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही कार्य प्रारंभ हो सकेंगे।
डीपीआर तैयार

राज्य बजट घोषणा के अनुसार डीपीआर तैयार हो गई है। कुल डीपीआर 222 करोड़ रुपए की है। प्रथम फेज में करीब 116 करोड़ रुपए के कार्य करवाए जाने की योजना है।
मयंक मनीष, आयुक्त, नगर निगम, बीकानेर।

Hindi News / Bikaner / 100 करोड़ की घोषणा, 222 करोड़ की डीपीआर, पहले फेज में 116 करोड़ के कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो