पुलिस, जिला प्रशासन और खान विभाग की अनदेखी से सीमा के पास गांवों में अवैध खनन हो रहा है। सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान होने के साथ सरकारी भूमि खोखली हो रही है। जिले के दंतौर, कोलायत, खाजूवाला सहित कई चकों में दिन-रात लाखों टन जिप्सम का अवैध खनन कर बाहर भेजा जा रहा है। राजस्थान पत्रिका ने बीकानेर जिले से सटती सीमा पर अवैध खनन को लेकर ‘२१ स्वीकृत और १२५ अवैध खनन ने खोखली कर दी सरहदÓ खबर प्रकाशित की थी। अवैध खनने को लेकर सेना के अधिकारियों ने भी सरकार को चिट्ठी लिखी थी।
भारत-पाक सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों के चलते काफी चौकसी बरती जा रही है। इन इलाकों में कई बार संदिग्ध
पकड़े जा चुके हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यह इलाका काफी महत्वपूर्ण है। बीकानेर से सटती पाक सीमा के नजदीक अतिक्रमण को लेकर भी बॉर्डर इंटेलीजेंस, स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं सेना के अधिकारी चिंता जता चुके हैं।
सीमा पार से आतंकियों, घुसपैठियों और तस्करों के भारतीय सीमा में प्रवेश की आशंकाओं को दूर करने के उपाया किए गए हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठियों और तस्करों पर बेहद सख्ती किए जाने के बाद पश्चिमी राजस्थान के सीमा क्षेत्र में नापाक हरकतों की आशंका बढ़ जाती है। एेसे में बीकानेर जिले से सटते सीमा क्षेत्रों में सीमा सुरक्षा बल की चौकसी बढ़ा दी गई है।