script2 देशों के बीच आज होगा ‘महा युद्धाभ्यास’, रेतीले धोरों में गरजेंगी अमेरिकन तोपें | India-US Military Exercises Mahayudhabhyas With High Mobility Artillery Rocket System In Bikaner | Patrika News
बीकानेर

2 देशों के बीच आज होगा ‘महा युद्धाभ्यास’, रेतीले धोरों में गरजेंगी अमेरिकन तोपें

Bikaner News: ये महा युद्धाभ्यास 9 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगा। दोनों देशों के 600-600 सैनिक युद्धाभ्यास में भाग लेंगे और अमेरिका की ‘हाई मोबिलिटी आर्टिलरी राकेट सिस्टम’ की तैनाती भी होगी।

बीकानेरSep 09, 2024 / 01:31 pm

Akshita Deora

India-US Military Exercises: राजस्थान के बीकानेर जिले में आज दो देशों के बीच युद्धाभ्यास होगा और रेतीले धोरों में अमेरिकन तोपें गरजेंगी। दरअसल भारत-अमेरिका के बीच आज से बीकानेर में युद्धाभ्यास शुरू होगा। यह दोनों देशों के बीच अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास होगा।
ये महा युद्धाभ्यास 9 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगा। दोनों देशों के 600-600 सैनिक युद्धाभ्यास में भाग लेंगे और अमेरिका की ‘हाई मोबिलिटी आर्टिलरी राकेट सिस्टम’ की तैनाती भी होगी। यह राकेट सिस्टम यूक्रेन युद्ध में आज़माया जा चुका है। बता दें अब तक भारत अमेरिका में 19 युद्धाभ्यास हो चुके हैं।

Hindi News / Bikaner / 2 देशों के बीच आज होगा ‘महा युद्धाभ्यास’, रेतीले धोरों में गरजेंगी अमेरिकन तोपें

ट्रेंडिंग वीडियो