बीकानेर

शहर से लेकर गांवों तक झमाझम बारिश, किसानों के खिले चेहरे

सुबह तक रुक-रुक कर यह रिमझिम बारिश चलती रही। दोपहर तक भी कभी तेज तो कभी धीमे बादल बरसते रहे। सुबह से दोपहर तक करीब 29 एमएम बरसात दर्ज की गई।

बीकानेरAug 02, 2024 / 10:03 pm

Atul Acharya

शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे मेघों ने रिमझिम के साथ बरसना शुरू किया। इसमें बिजली की गरज-चमक हालांकि कम ही रही। सुबह तक रुक-रुक कर यह रिमझिम बारिश चलती रही। दोपहर तक भी कभी तेज तो कभी धीमे बादल बरसते रहे। सुबह से दोपहर तक करीब 29 एमएम बरसात दर्ज की गई। शुक्रवार की बारिश में अच्छी बात यही रही कि यह टुकड़ों में न बरस कर लगभग पूरे शहर और जिले में भी एकसमान रूप से बरसा। नोखा क्षेत्र में शुक्रवार को मानसून मेहरबान रहा। शहर से लेकर गांवों तक झमाझम बारिश हुई। कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश से गर्मी से राहत मिली। कस्बे में सुबह 9 बजे से रिमझिम बारिश शुरु हुई, जो दोपहर तक जारी रही।
ग्रामीण अंचल में बाधनूं, कक्कू, बेरास सहित कुछ गांवों में तेज बारिश होने से गलियां जलमग्न हो गई, जिससे आवागमन में परेशानी हुई। गांवों में अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे खुश नजर आए। जयमलसर गांव सहित आसपास के गांव भानीपुरा, अमरपुरा व नोखा दैया में शुक्रवार को जमकर बारिश हुई। बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। गांव की गलियों मैं जमा कीचड़ से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के कई घरों में जल भराव हो गया।

Hindi News / Bikaner / शहर से लेकर गांवों तक झमाझम बारिश, किसानों के खिले चेहरे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.