scriptGood News : आरपीएससी ने निकाली भर्तियां, 18 जनवरी से आवेदन होंगे शुरू, अगर ये किया तो फॉर्म होंगे रद्द | Good News RPSC has released recruitments Applications start 18 January If this is done forms canceled | Patrika News
बीकानेर

Good News : आरपीएससी ने निकाली भर्तियां, 18 जनवरी से आवेदन होंगे शुरू, अगर ये किया तो फॉर्म होंगे रद्द

Govt Jobs : खुशखबर, आरपीएससी ने नई भर्तियां निकाली हैं। चूके नहीं, 18 जनवरी से 17 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। अगर यह किया तो आपका आवेदन निरस्त हो जाएगा।
 

बीकानेरJan 12, 2024 / 10:26 am

Sanjay Kumar Srivastava

rpsc.jpg

राजस्थान लोक सेवा आयोग

Good News : सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने भर्तियां निकाली हैं। RPSC ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य अभिलेखागार के कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन 18 जनवरी शुरू हो जाएंगे। 17 फरवरी आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख होगी। पर अलर्ट रहें, आवेदन ऑफलाइन स्वीकार नहीं होंगे, सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार बीकानेर में पुरालेखपाल के 3 पद, शोध अधिकारी का 1 पद, सहायक पुरालेखपाल के 2 पद, शोध अध्येता के 1 पद एवं रसायनज्ञ के 1 पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में सूचना शीघ्र

RPSC सचिव ने बताया उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जनवरी से 17 फरवरी 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – राजस्थान लोक सेवा आयोग की 3 बड़ी परीक्षाएं हुई सम्पन्न, सख्ती की वजह से ढेर सारे अभ्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply Online लिंक अथवा SSO पोर्टल के सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।

जरूरी दस्तावेज

अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, सैकण्डरी/समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आईडी में से किसी एक आईडी प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों ने इससे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया है, वे SSO पोर्टल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।

यह भी पढ़ें – वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पकड़ा डमी अभ्यर्थी, एफआईआर दर्ज

https://youtu.be/JaJag4BsLV8

Hindi News / Bikaner / Good News : आरपीएससी ने निकाली भर्तियां, 18 जनवरी से आवेदन होंगे शुरू, अगर ये किया तो फॉर्म होंगे रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो