scriptGirl Escaped: सुनसान जगह पर ले जा रहा था टैक्सी, छात्रा ने मचाया शोर, फिर… | Girl Escaped: Driver Taken Taxi On Deserted Road, Girl Made Noise | Patrika News
बीकानेर

Girl Escaped: सुनसान जगह पर ले जा रहा था टैक्सी, छात्रा ने मचाया शोर, फिर…

Girl Escaped: छात्रा के शोर मचाने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे दो युवकों ने टैक्सी का पीछा कर उसे रुकवाया और पुलिस को सूचना दी।

बीकानेरJul 21, 2022 / 01:37 am

Brijesh Singh

Crime

Crime

बीकानेर. Girl Escaped: नयाशहर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक टैक्सी चालक स्कूली छात्रा को घर छोड़ने की बजाय सुनसान जगह पर ले गया। उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा, जिससे छात्रा घबरा गई और उसने शोर मचाया। छात्रा के शोर मचाने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे दो युवकों ने टैक्सी का पीछा कर उसे रुकवाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

यह था मामला

नयाशहर एसएचओ गोविंदसिंह चारण ने बताया कि नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी 11वीं कक्षा की एक छात्रा मंगलवार को स्कूल गई। उसको रोजाना स्कूल छोड़ने वाली टैक्सी नहीं आई। तब उसने दूसरे टैक्सी चालक को किराए पर लिया और घर के लिए रवाना हो गई। टैक्सी चालक उसे घर छोड़ने की बजाय सुनसान जगह की तरफ ले गया, जिससे वह घबरा गई। आरोपी युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। छात्रा शोर मचाने लगी। छात्रा की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे दो युवक ठिठके।

युवकों ने किया टैक्सी का पीछा

युवकों ने बाइक से टैक्सी का पीछा कर रुकवाया और लड़की को उसके चंगुल से छुड़ाया। युवकों ने नयाशहर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को पकड़ लिया। छात्रा को थाने ले आई। बाद में छात्रा के परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया। एसएचओ चारण ने बताया कि पकड़ा गया युवक शीतला गेट क्षेत्र निवासी टैक्सी चालक यूसुफ खां पुत्र मुन्ना अली है। उसे गिरफ्तार कर लिया है। टैक्सी को जब्त किया गया है। आरोपी को बुधवार को न्यालालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

बच्ची ने पुलिस को बताई आपबीती

पीडि़ता ने बताया कि वह रोजाना जिस टैक्सी वाले के साथ आती है। वह मंगलवार को जल्दी छुट्टी होने के कारण नहीं आए। इसलिए उसने वहां खड़े दूसरी टैक्सी को 50 रुपए किराए में लिया और घर जाने के लिए रवाना हो गई। टैक्सी चालक उसे दूसरे रास्ते ले जाने लगा, तो छात्रा ने टोका तो उसने कहा कि डीजल डलवा कर चलते हैं। इसके बाद आरोपी टैक्सी चालक छात्रा को नाथजी धोरा की तरफ ले गया। तब पीडि़ता ने कहा कि इधर जंगल में कहां ले जा रहे हो। वह जोर-जोर से बोलने लगी तो आरोपी ने उसे टॉफी व सुपारी दिलाने का लोभ भी दिया। छात्रा टैक्सी चालक के इरादे भांप गई और वह सतर्क हो गई। उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।

Hindi News / Bikaner / Girl Escaped: सुनसान जगह पर ले जा रहा था टैक्सी, छात्रा ने मचाया शोर, फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो