पुलिस के अनुसार मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी सुनील पुत्र कन्हैयालाल सोनी के नाम से स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में वर्ष 2010-11 में खाता खोला गया। खाता खोलने में न तो वास्तविक सुनील की फोटो और ना ही हस्ताक्षर हैं। इसके खाते से गंगाशहर की आरएस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालकों ने बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों से मिलीभगत कर 79 लाख 41 हजार 465 रुपए का लेन-देन कर लिया।
आयकर विभाग ने खाते में हुए ट्रांजेक्शन के लिए 63 लाख 54 हजार 560 रुपए की वसूली निकाली है, जिसे जमा कराने का नोटिस जारी किया है। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर आरएस क्रेडिट प्रालि. एमएस दुग्गड़ मार्ग गंगाशहर के मालिक, स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधक एवं बैंक कर्मचारी, धर्मचंद बोथरा, बैंक कर्मचारी विनोद कुमार सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
पत्नी के नाम भी निकली वसूली
पीडि़त सुनील सोनी का कहना है कि स्टेशन रोड स्थित बड़ौदा बैंक शाखा में उसका कोई खाता नहीं है। खाता खोलने के दौरान भरे गए फॉर्म में न उसके हस्ताक्षर हैं और ना ही उसका फोटा लगा है। पैनकार्ड भी उसका नहीं है। केवल राशनकार्ड में कांटछांट कर लगाया गया है। इसी तरह उसकी पत्नी सुमित्रा के नाम से भी स्टेशन रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में फर्जी खाता खोलकर लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। आयकर विभाग ने 74 लाख 65 हजार 110 रुपए की वूसली निकाली है।