जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षक गुलाम नबी हमेशा की तरह सोमवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। तब वे नारसीरोड पर सड़क किनारे औंधे मुंह गिरे हुए थे। इसकी सूचना सैरुणा प्रतिनिधि एडवोकेट रणवीरसिंह राठौड़ को मिली कि सैरुणा से नारसीसर जाने वाली सड़क किनारे एक व्यक्ति औंधे मुंह गिरा पड़ा है। तब राठौड़ ने एसएचओ नबी को फोन लगाया। उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद दूसरे पुलिसकर्मियों को फोन किया। इसके बाद पुलिस जवान मौके पर पहुंचे तो देखा की खुद थानाधिकारी गुलाम नबी अचेत अवस्था में पड़े थे। पुलिसकर्मी उन्हें पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नबी के निधन की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी पीबीएम अस्पताल पहुंच गए वहीं महकमे में शोक की लहर छा गई। प्रथमदृष्टया मौत का कारण हृदयघात माना जा रहा है।