पार्षद महेन्द्र सिंह बडगुजर के अनुसार मोहल्ला कोरियान निवासी राजकुमार मेहरा के मकान के आगे एक पुराना पेड है। सोमवार अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे यह मकान पर गिर गया। जिस समय पेड़ गिरा, उस समय मकान में राजकुमार, उसकी पत्नी और तीन बच्चे सो रहे थे। गनीमत रही कि पेड़ गिरने से कमरों की पट्टियां नहीं टूटीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मकान की छत पर नीम के पेड़ का बड़ा हिस्सा गिरा।बताया जा रहा है कि पेड़ में दीमक लगी हुई है व पेड़ खोखला हो चुका है।
सूचना मिलते ही निगम आयुक्त, उपायुक्त और निगम उद्यान प्रभारी को इसकी सूचना दी गई। उद्यान प्रभारी सुनील जावा अपनी टीम और क्रेन के साथ मौके पर पहुंचे व पेड़ के शेष रहे हिस्से को अलग करने में जुट गए। निगम दल ने इस पेड़ की गिर सकने वाली अन्य शाखाओं को हटाने की कार्रवाई सुबह करीब 11 बजे शुरु की। शाम तक सभी शाखाओं को हटा दिया गया। इस दौरान होमगार्ड प्रभारी ऋषिराज आचार्य सहित होमगार्ड जवान मौके पर मौजूद रहे।