scriptपांच दिवसीय बीकानेर थिएटर फेस्टिवल का आगाज | Bikaner Theater Festival 2024 | Patrika News
बीकानेर

पांच दिवसीय बीकानेर थिएटर फेस्टिवल का आगाज

आठवें थियेटर फेस्टिवल का उद्घाटन हंशा गेस्ट हाउस में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के रंगमंडल प्रमुख राजेश सिंह ने कहा कि छोटे-बड़े शहरों में इस तरह के आयोजन से ही रंगकर्म मज़बूत होगा। रंगकर्म समूह का काम है।

बीकानेरMar 18, 2024 / 10:37 pm

Atul Acharya

पांच दिवसीय बीकानेर थिएटर फेस्टिवल का आगाज

पांच दिवसीय बीकानेर थिएटर फेस्टिवल का आगाज

Bikaner Theater Festival : टीएम ऑडिटोरियम में सोमवार से पांच दिवसीय बीकानेर थिएटर फेस्टिवल का आगाज हुआ । पहले दिन बरेली के नाट्य दल की ओर से जींक्स ऑरेंजेज का मंचन किया गया। खासतौर से बच्चों के लिए तैयार किया गया यह नाटक दर्शकों को काफी पसंद आया। इससे पहले आठवें थियेटर फेस्टिवल का उद्घाटन हंशा गेस्ट हाउस में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के रंगमंडल प्रमुख राजेश सिंह ने कहा कि छोटे-बड़े शहरों में इस तरह के आयोजन से ही रंगकर्म मज़बूत होगा। रंगकर्म समूह का काम है। यह फेस्टिवल शहर के विभिन्न वर्गों की ओर से एक समूह के रूप में ही आयोजित हो रहा है जो इसकी सफलता का कारण है। इस अवसर पर अतिथियों की ओर से समारोह के बुकलेट का विमोचन किया गया। फेस्टिवल के दौरान हंशा गेस्ट हाउस में पुस्तक-दीर्घा की स्थापना की जा रही है। जन-जन तक सृजन अभियान के तहत आयोजित इस पुस्तक-दीर्घा का उद्देश्य किताबों को पाठकों तक पहुंचाना है। इस दीर्घा में प्रदर्शित पुस्तकें देखी व पढ़ी जा सकती हैं। इन पुस्तकों का विक्रय नहीं होगा। रंगकर्मी सरताज माथुर के रंग कर्म पर आधारित प्रदर्शनी रंग सरताज का उद्घाटन भी सोमवार को हुआ। प्रदर्शनी में सरताज माथुर को मिले सभी अवार्ड और उनकी नाटक यात्रा के फोटोग्राफ्स को प्रदर्शित किया गया।

मंगलवार को इन नाटकों का होगा मंचन

-सुबह 11.30 बजे से हंशा गेस्ट हाउस में दुबे जी कहिन

-दोपहर 3 बजे से टाउन हॉल में रुद्ध शैशव

-शाम 5 बजे से रेलवे ऑडिटोरियम में ताजमहल का टैंडर

-रात 8 बजे से टीएम ऑडिटोरियम में जानेमन मुंबई

Hindi News / Bikaner / पांच दिवसीय बीकानेर थिएटर फेस्टिवल का आगाज

ट्रेंडिंग वीडियो