पीबीएम अस्पताल में नहर बंदी के बाद से पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। यहां पर लाखों रुपए खर्च कर एक पानी की टंकी का निर्माण कराया हुआ है। गुणवत्ताहीन पेयजल टंकी बनाने और हैंडओवर नहीं करने से पीबीएम प्रशासन भुगतान नहीं कर रही है। ऐसे में जलदाय विभाग की ओर से आए दिन पीबीएम की पेयजल सप्लाई बाधित कर दी जाती है। वर्तमान में शुक्रवार शाम से पीबीएम में पेयजल की सप्लाई नहीं की गई है, जिससे हालात बेहद खराब हो गए। शनिवार को भी करीब डेढ़ घंटे पानी सप्लाई किया गया, लेकिन पानी का प्रेशर कम ही था।
गंदगी से अटे हैं शौचालय
शौचालयों में पर्याप्त पानी नहीं होने से गंदगी से अटे हुए हैं। हालात यह है कि मरीजों के परिजनों को बाहर से पानी लाना पड़ रहा है। शौचालयों व वार्डों की सफाई ढंग से नहीं हो रही है। बदबू व गंदगी के कारण वार्डों में बैठना तक दूभर हो रहा है।
करीब साल भर पहले नई पेयजल टंकी बनाई गई थी। पानी के लिए पाइप लाइनें बिछाई गई जो बार-बार लीक हो रही हैं। टंकी भी दो बार रिपेयर करवा चुके हैं। टंकी को अब तक हैंडओवर नहीं किया है। इस वजह से पैमेंट का भुगतान नहीं किया गया है। अब आए दिन पेयजल किल्लत की परेशानी हो रही है। जलदाय
विभाग मरीजों की पीड़ा भी समझ नहीं रहा है।
डॉ. पीके बैरवाल, अधीक्षक, पीबीएम अस्पताल
नियमित पेयजल सप्लाई की जा रही है। सप्लाई रोकने का सवाल नहीं हो सकता। भुगतान को लेकर कोई विवाद है इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।
दीपक बंसल, अधीक्षण अभियंता, जलदाय विभाग