scriptविभागों में नहीं हो रहा मेल, खामियाजा भुगत रहे मरीज | Bikaner PBM Hospital | Patrika News
बीकानेर

विभागों में नहीं हो रहा मेल, खामियाजा भुगत रहे मरीज

पीबीएम प्रशासन और जलदाय विभाग में आपसी तालमेल का अभाव है। इसका खमियाजा पीबीएम अस्पताल में भर्ती रोगियों और परिजनों को भुगतना पड़ रहा है।

बीकानेरJun 10, 2018 / 10:26 am

dinesh kumar swami

Bikaner PBM Hospital

Bikaner PBM Hospital

बीकानेर. इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। इस बीच संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में जलापूर्ति का संकट खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि इसकी मूल वजह पीबीएम प्रशासन और जलदाय विभाग में आपसी तालमेल का अभाव है। इसका खमियाजा पीबीएम अस्पताल में भर्ती रोगियों और परिजनों को भुगतना पड़ रहा है।
पीबीएम अस्पताल में नहर बंदी के बाद से पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। यहां पर लाखों रुपए खर्च कर एक पानी की टंकी का निर्माण कराया हुआ है। गुणवत्ताहीन पेयजल टंकी बनाने और हैंडओवर नहीं करने से पीबीएम प्रशासन भुगतान नहीं कर रही है। ऐसे में जलदाय विभाग की ओर से आए दिन पीबीएम की पेयजल सप्लाई बाधित कर दी जाती है। वर्तमान में शुक्रवार शाम से पीबीएम में पेयजल की सप्लाई नहीं की गई है, जिससे हालात बेहद खराब हो गए। शनिवार को भी करीब डेढ़ घंटे पानी सप्लाई किया गया, लेकिन पानी का प्रेशर कम ही था।
गंदगी से अटे हैं शौचालय
शौचालयों में पर्याप्त पानी नहीं होने से गंदगी से अटे हुए हैं। हालात यह है कि मरीजों के परिजनों को बाहर से पानी लाना पड़ रहा है। शौचालयों व वार्डों की सफाई ढंग से नहीं हो रही है। बदबू व गंदगी के कारण वार्डों में बैठना तक दूभर हो रहा है।
करीब साल भर पहले नई पेयजल टंकी बनाई गई थी। पानी के लिए पाइप लाइनें बिछाई गई जो बार-बार लीक हो रही हैं। टंकी भी दो बार रिपेयर करवा चुके हैं। टंकी को अब तक हैंडओवर नहीं किया है। इस वजह से पैमेंट का भुगतान नहीं किया गया है। अब आए दिन पेयजल किल्लत की परेशानी हो रही है। जलदाय
विभाग मरीजों की पीड़ा भी समझ नहीं रहा है।
डॉ. पीके बैरवाल, अधीक्षक, पीबीएम अस्पताल
नियमित पेयजल सप्लाई की जा रही है। सप्लाई रोकने का सवाल नहीं हो सकता। भुगतान को लेकर कोई विवाद है इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।
दीपक बंसल, अधीक्षण अभियंता, जलदाय विभाग

Hindi News / Bikaner / विभागों में नहीं हो रहा मेल, खामियाजा भुगत रहे मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो