scriptकॉलेजों में अभी तक पसरा है चुनावी सन्नाटा | bikaner news- dungar college Student union election 2019 | Patrika News
बीकानेर

कॉलेजों में अभी तक पसरा है चुनावी सन्नाटा

bikaner news- छात्रसंघ चुनाव होने के बाद अभी तक छात्र नेताओं व छात्रों की चुनावी खुमारी उतरी नहीं है। एेसे में कॉलेजों में कक्षाएं शुरू नहीं हुई है।

बीकानेरSep 02, 2019 / 08:32 pm

Atul Acharya

bikaner news

कॉलेजों में अभी तक पसरा है चुनावी सन्नाटा

बीकानेर. छात्रसंघ चुनाव होने के बाद अभी तक छात्र नेताओं व छात्रों की चुनावी खुमारी उतरी नहीं है। एेसे में कॉलेजों में कक्षाएं शुरू नहीं हुई है। जहां चार दिन पहले तक कॉलेज परिसर में छात्रों की काफी चहल-पहल दिखाई दे रही थी, वहीं अब कॉलेजों में चुनाव के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। कॉलेजों में छात्रों की आवाजाही नहीं हैं वहीं व्याख्याता भी कम ही आते है। व्याख्याता सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर थोड़ी देर में इधर-उधर हो जाते है। छात्रों ने बताया कि इन दिनों में मेले-मगरियों का दौर चल रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के काफी विद्यार्थी तो बाबा रामदेव, पूनरासर सहित अन्य धार्मिक मेलो में गए है। एेसे में कॉलेजों में करीब १० सितंबर के बाद ही विद्यार्थी आएंगे।
नहीं खुले छात्रसंघ कार्यालय, उद्घाटन की तैयारी

छात्रसंघ चुनाव होने के बाद नए निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष अब अपने छात्रसंघ कार्यालय में जाने के लिए काफी उत्सुक है, लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्रसंघ के कार्यालय की चाबी अभी तक कई छात्रसंघ अध्यक्षों को नहीं दी गई है। एेसे में छात्रसंघ अध्यक्ष व छात्रनेता कॉलेज प्रशासन से गुहार लगा रहा है कि छात्रसंघ कार्यालय को खोला जाएं। वहीं नए छात्रसंघ अध्यक्ष अपने छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करवाने की तैयारी कर रहे है।

Hindi News / Bikaner / कॉलेजों में अभी तक पसरा है चुनावी सन्नाटा

ट्रेंडिंग वीडियो