बीकानेर

जम्मू-कश्मीर में 13 आतंकियों को मौत के घाट उतारने के दौरान राजस्थान का लाल शहीद

13 आतंकियों को मार गिराने की कार्रवाई में बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील का लाल शहीद हो गया।

बीकानेरApr 01, 2018 / 09:07 pm

Kamlesh Sharma

बीकानेर। जम्मू—कश्मीर में रविवार को सुरक्षाबलों की ओर से 13 आतंकियों को मार गिराने की कार्रवाई में बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील का लाल शहीद हो गया। सोनियासर गोदारान गांव के 25 वर्षीय शहीद सिपाही हेतराम ने दिसम्बर 2013 में सेना ज्वाइन की थी।
आर्मी पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि जम्मू के शौपिया में आतंकियों के खिलाफ चल रहे सेना के ऑपरेशन में 13 आतंकियों का एनकाउंटर करने के दौरान बीकानेर जिले का जवान हेतराम शहीद हो गया। मारे गए आतंकियों में एक लश्कर—ए— तैयबा और बाकि हिजबुल मुजाहिदीन के थे। ओझा ने बताया कि शहीद की पार्थिव देह कब उसके पैतृक गांव पहुंचेगी इसके बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
मलसीसर डेम टूटने के बाद ऐसा दिखा तबाही का मंजर, अभी भी भरा हुआ है पानी, देखें तस्वीरें

दो नागरिकों की मौत, इंटरनेट सेवा बंद
एनकाउंटर के दौरान सुरक्षा बलों के साथ झड़प में दो नागरिकों की भी मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। प्रशासन ने इस क्षेत्र में किसी भी तरह की अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया। श्रीनगर और बनिहाल एवं जम्मू के बीच रेल सेवा स्थगित कर दी गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि काचडोरा से पांच आतंकवादियों के शवों की बरामदगी के साथ ही दक्षिण कश्मीर में तीनों मुठभेड़ों में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढकर 13 हो गई है।

इससे पूर्व पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने ट्वीट कर बताया था कि शोपियां के काचडोरा में तीन और आतंकियों के शवों के बरामद होने के बाद दक्षिण कश्मीर में हुए तीनों मुठभेड़ों में मारे गए आतंकियों की संख्या बढक़र 11 हो गई।
बंद कमरे में दो बेटियों के संग गर्भवती मां की जलने से दर्दनाक मौत, पीहर पक्ष ने लगाए ये गंभीर आरोप

पाकिस्तान में उठे तूफान से गर्माया भारत, कुछ यूं मची है अजमेर तक हलचल

Hindi News / Bikaner / जम्मू-कश्मीर में 13 आतंकियों को मौत के घाट उतारने के दौरान राजस्थान का लाल शहीद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.