scriptदिल्ली से बीकानेर हवाई जहाज का समय बदला,27 मार्च से जयपुर के लिए उड़ेगा दूसरा हवाई जहाज | Bikaner airplane time changed from Delhi, second flight to Jaipur from | Patrika News
बीकानेर

दिल्ली से बीकानेर हवाई जहाज का समय बदला,27 मार्च से जयपुर के लिए उड़ेगा दूसरा हवाई जहाज

27 मार्च से जयपुर के लिए उड़ेगा दूसरा हवाई जहाज

बीकानेरMar 24, 2018 / 09:08 pm

dinesh kumar swami

Bikaner airplane time changed from Delhi, second flight to Jaipur from
नाल. नाल सिविल एयरपोर्ट पर दिल्ली से बीकानेर आने वाले हवाई जहाज के समय मे परिवर्तन किया गया है। एयरपोर्ट निदेशक राधेश्याम मीणा ने बताया कि 25 से 27 मार्च तक दो दिन तक अलायंस एयर के हवाई उड़ान के समय में परिवर्तन किया गया है। यह 11.15 बजे हवाई जहाज दिल्ली से नाल पहुंचेगा और 11,45 बजे वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। उन्होंने बताया कि जयपुर के लिए अलायंस एयर का 72 सीटों का जहाज 27 मार्च से शुरू होगा। उसी का समय देखने के लिए ट्रायल के तौर पर दिल्ली के हवाई जहाज का समय दो दिन के लिए बदल कर समय जांच किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में सिविल एयरपोर्ट पर पिछले दिनों में निदेशक राधेश्याम मीणा की अध्यक्षता में सहायक प्रबंधक सौरभ भारद्वाज, युधिष्टर शर्मा, चीफ सिक्योरिटी अधिकारी पंकज सैनी, इंजीनियर नरेन्द्र चौधरी, चीफ एवीयंस ऑफिसर हिमांशु शर्मा, पलातून कमांडर विजयपाल रोझ एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रियों की सुरक्षा सहित पार्किंग व अन्य विषयों पर चर्चा कर इंतजाम किए गए थे। पिछले 15 दिन से ज्यादा समय से जयपुर जाने वाली सुप्रीम एयरलाइंस की 9 सीटर हवाई जहाज की सेवाएं जयपुर में रनवे की मरम्मत के कारण बन्द थी। वह 25 मार्च से वापस शुरू होगी।
आधा दर्जन शहरों में विमान सेवा शीघ्रा

जयपुर. प्रदेश के कुछ शहरों को आपस में विमान सेवा से जोडऩे के प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई है। सिविल एविएशन निदेशालय ने निजी कम्पनी को इंटर स्टेट एयर सर्विस की स्वीकृति दी है। निदेशालय के निदेशक के.केसरी सिंह की ओर से जारी पत्र के अनुसार कम्पनी ने फरवरी में सेवा शुरू करने के लिए संशोधित प्रस्ताव का पत्र दिया है। इनमें जयपुर-जोधपुर-जयपुर विमान सेवा, दिल्ली-जयपुर-कोटा-दिल्ली, जोधपुर-अहमदाबाद-जोधपुर, दिल्ली-किशनगढ़-दिल्ली, दिल्ली-सवाईमाधोपुर-दिल्ली, जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर, जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर विमान सेवा का प्रस्ताव शामिल है।
कुछ समय पहले ही प्रदेश के कई शहरों को जोडऩे वाली विमान सेवाएं शुरू हुई। इनमें संभाग मुख्यालय जयपुर, जोधपुर ? और कोटा की सेवाओं के उत्साहजनक परिणाम से निजी कम्पनियां भी प्रदेश में विमान सेवा को लेकर उत्सुकता दिखा रही है। बीकानेर से कोलकत्ता वाया गोवाहाटी के लिए विमान सेवा शुरू करने की मांग हो रही है।

Hindi News / Bikaner / दिल्ली से बीकानेर हवाई जहाज का समय बदला,27 मार्च से जयपुर के लिए उड़ेगा दूसरा हवाई जहाज

ट्रेंडिंग वीडियो