बैराज गंगा घाट पर तैयारी शुरू पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा यात्रा की सफलता को लेकर यूपी सरकार बहुत ही संजीदा दिखाई दे रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा यात्रा की बागडोर खुद अपने हाथों में थाम रखी है। सीएम लगातार इस खास कार्यक्रम की मॉनिटरिंग समय-समय पर कर रहे हैं। इसका शुभारंभ 27 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ बिजनौर से करेंगे। गंगा यात्रा के लिए बिजनौर जिले के बैराज गंगा घाट पर तैयारी शुरू हो गई है। वहां पर एक बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है।
ये भी रहेंगे मौजूद मंच पर उनके साथ कई कैबिनेट मंत्री, विधायक और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। गंगा यात्रा के लिए जिले के भाजपा नेता पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। भाजपा के जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि ने बताया कि गंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। यात्रा का उद्देश्य जनता को गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाने के लिए जागरूक रना है। 26 जिलों की 26 नगर पालिका से होते हुए 1100 गांव से यह गंगा यात्रा गुजरेगी।