scriptBijnor News: रेल की पटरी पर रखे पत्थर, हादसे का शिकार होने से बची मेमो एक्सप्रेस, जांच शुरू | Stones placed on railway track in Bijnor Memo Express saved from accident | Patrika News
बिजनोर

Bijnor News: रेल की पटरी पर रखे पत्थर, हादसे का शिकार होने से बची मेमो एक्सप्रेस, जांच शुरू

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गुरुवार की सुबह रेल की पटरी पर अज्ञात लोगों ने छोटे पत्थर रख दिये, लेकिन ट्रेन उन पर से सकुशल गुजर गई। रेलवे पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

बिजनोरOct 11, 2024 / 08:08 am

Mohd Danish

Stones placed on railway track in Bijnor Memo Express saved from accident

Bijnor News: रेल की पटरी पर रखे पत्थर, हादसे का शिकार होने से बची मेमो एक्सप्रेस।

Bijnor News Today: राजकीय रेलवे पुलिस थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि सहारनपुर से मुरादाबाद जा रही मेमू ट्रेन जब गढ़मलपुर क्रासिंग पर पहुंची तो पटरी पर पत्थर टूटने की आवाज आई। हालांकि ट्रेन सकुशल निकल गई। बाद में चालक ने मुर्शदपुर स्टेशन पहुंच कर घटना की जानकारी दी।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन चालक ने मुर्शदपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही स्टेशन मास्टर और उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी पवन कुमार, आरपीएफ के धन सिंह चौहान, सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ घटनास्थल पर पहुंचे। रेलवे पुलिस और रेल पथ अधिकारी अभी इस बात की जांच में जुटे हैं कि बच्चों ने शरारत की है या फिर किसी साजिश के तहत पटरी पर पत्थर रखे गए।
यह भी पढ़ें

गैराज पर कार ठीक कराने पहुंचे युवक को मारी गोली, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, आरोपी की तलाश में पुलिस

उन्होंने बताया कि मौके पर की गई जांच में पता चला कि पटरी पर किसी ने छोटे-छोटे पत्थर रख दिए थे जिन्हें पीसती हुई ट्रेन आगे निकल गई। कुमार ने बताया कि रेलवे पुलिस तहकीकात कर रही है कि यह बच्चों की शरारत है या साजिश के तहत पटरी पर पत्थर रखे गये। उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में कानपुर, जौनपुर और बागपत समेत कई जगहों पर पटरी पर रसोई गैस सिलिंडर, खम्बा और लट्ठा आदि रखे जाने की घटनाएं सामने आई हैं। इनमें से कुछ मामलों में ट्रेन को पलटाने की साजिश की आशंका भी जाहिर की गयी है।

Hindi News / Bijnor / Bijnor News: रेल की पटरी पर रखे पत्थर, हादसे का शिकार होने से बची मेमो एक्सप्रेस, जांच शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो