ट्रेड वॉर के चलते चीन की 5 बड़ी कंपनियां ग्रेटर नोएडा में कर सकती हैं 800 करोड़ का निवेश
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रावली निवासी दीपक, अपनी पत्नी ज्योति एवं पांच साल के बेटे पीयूष के साथ बाइक से बिजनौर आ रहे थे। विवेक कॉलेज के पास देर शाम दीपक की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसी बीच बाइक से महिला एवं उसका पांच साल का बेटा नीचे गिर गए। अज्ञात वाहन ने इन दोनों को कुचल दिया। हादसे के बाद वहां जाम लग गया। सूचना पर सीओ सिटी अरुण कुमार, शहर कोतवाल रमेश चंद शर्मा मौके पर पहुंच गये। मां-बेटे का शव अस्पताल भिजवा दिया। वहीं घायल दीपक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एंबुलेंस चालक ने दीपक को किसी अन्य अस्पताल में भर्ती करा दिया। काफी देर तक परिजन एवं पुलिस घायल दीपक की तलाश करती रही, लेकिन घायल का किस अस्पताल में इलाज चल रह है ।यह पता नहीं चल पाया। परिजन जिला अस्पताल पहुंचने शुरू हो गये हैं। वहीं मौके पर एक और बाइक पड़ी मिली है। इस बाइक पर सवार लोगों का भी कोई पता नहीं चल पाया है।