script6 लोगों लोगों को मौत के घाट उतारने वाले, आदमखोर गुलदार को ग्रामीणों ने कर दिया ऐसा हाल | people of bijnor killed human eater tiger in Bijnor | Patrika News
बिजनोर

6 लोगों लोगों को मौत के घाट उतारने वाले, आदमखोर गुलदार को ग्रामीणों ने कर दिया ऐसा हाल

आदमखोर गुलदार 6 लोगों को बना चुका था अपना निवाला
गुलदार के हमले में तीन लोग हो चुके थे घायल
वन विभाग गुलदार को पकड़ने में हो चुका था नाकाम

बिजनोरJan 06, 2020 / 06:06 pm

Iftekhar

tiger.png

 

बिजनौर. आदमखोर गुलदार के आतंक में छात्र की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को ईख के खेत में घुसकर गुलदार को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आदमखोर गुलदार ने अब तक 6 लोगों को अपना निवाला बनाया था। इसमें गुलदार के हमले से अब तक 3 लोग घायल हो चुके हैं। इस घटना के बाद मौके पर डीएम बिजनौर सहित वन विभाग के आला अधिकारी भी पहुंचे।

यह भी पढ़ें: दबंगों ने भाई-बहन को खुलेआम जानवरों की तरह पीटा, वायरल वीडियो देखकर स्तब्ध हो जाएंगे आप

नजीबाबाद के भोगपुर गांव में सोमवार को स्कूल से इंटरवेल में घर आ रहे छात्र प्रशांत को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था। साथ ही कपिल कुमार नाम के युवक पर भी गुलदार ने अचानक से हमला कर दिया था, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं, इस घटना की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने ईख के खेत में घुसकर आदमखोर गुलदार को लाठी और डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है।

यह भी पढ़ें: 5 लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद वन विभाग ने आदमखोर गुलदार पकड़ने के लिए उठाया ऐसा कदम

वहीं, डीएम बिजनौर रमाकांत पांडे ने मौके पर पहुंचकर मृत बच्चे के परिवार को 5 लाख रुपए देने की घोषणा ग्रामीणों के सामने की। डीएम ने कहा कि प्रशासन स्तर पर वह कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द मृत बच्चे के परिवार को 5 लाख का मुआवजा मिल सके। वहीं, डीएम रमाकांत पांडेय ने ग्रामीणों के बीच कहा कि किसी भी व्यक्ति को गुलदार या अन्य जानवर को मारने की अनुमति नहीं है। साथ ही इस घटना के बाद जमा भीड़ को डीएम ने अपने अपने घर जाने के लिए कहा है।

Hindi News / Bijnor / 6 लोगों लोगों को मौत के घाट उतारने वाले, आदमखोर गुलदार को ग्रामीणों ने कर दिया ऐसा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो