दरअसल, चांदपुर के कायस्थान व शाह चंदन मोहल्ले में अब तक कोरोना के 5 मरीज मिल चुके हैं। इन मरीजों में से मृतक निजी चिकित्सक के परिवार के 3 लोग शामिल हैं। जिसमें मृतक चिकित्सक की पत्नी बेटा पहले ही कोरोना संक्रिमत मिले थे। जिसके बाद उसकी एक भतीजी आज कोरोना पॉजिटिव मिली है। निजी चिकित्सक चांदपुर के कायस्थान मोहल्ले का रहने वाला था और मेडिकल स्टोर पर अपनी दवा की दुकान में प्रैक्टिस किया करता था।
27 अप्रैल को निजी चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव मिला था और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उसको मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। चिकित्सक ने अभी 2 दिन पहले ही मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोरोना के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। जिसके बाद निजी चिकित्सक के शव को उसके निवास स्थान पर लाकर उसका दाह संस्कार स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में तय मानक द्वारा किया गया था।
स्वास्थ्य विभाग की जांच सैंपल में मृतक निजी चिकित्सक की भतीजी भी कोरोना संक्रमित मिली है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जहां 1 किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया है। तो वही सफाई कर्मचारियों द्वारा पूरे मोहल्ले को फिर से सैनिटाइज किया जा रहा है। जनपद बिजनौर में अब तक कुल 32 मरीज कोरोनावायरस के मिले है। जिसमें से 20 मरीज ठीक हो कर घर लौट गए हैं। जबकि कोरोना के इलाज के दौरान एक निजी चिकित्सक की मौत हो चुकी है और वहीं अब कुल 11 कोरोना के मरीज जनपद में इलाज के लिए अलग-अलग जगह भर्ती हैं।