बिजनौर। घर से काम की तलाश में निकले 28 मजदूर जम्मू के पदुम सिटी के रारू इलाके में फंस गए थे। एक मजदूर द्वारा विधायक पति ऐश्वर्या चौधरी को मंगलवार को फोन पर संपर्क करके सभी मजदूरों को यहां से निकालने की गुहार लगाई गई थी। इस गुहार को लेकर विधायक पति ने बुधवार को जम्मू के लेह पहुंचकर 27 मजदूरों को सकुशल बरामद कर लिया है। लेकिन अभी भी एक मजदूर लापता है। जिसकी तलाश की जा रही है। विधायक पति ऐश्वर्या चौधरी ने सोशल मीडिया में पर तस्वीर डालकर बताया कि वो इन सभी मजदूरों को लेह से फ्लाइट से अपने साथ लेकर दिल्ली पहुंचेंगे और वहां पर बस के माध्यम से इन सभी लोगों को उनके घर रावली पहुंचाने का काम करेंगे।
इस घटना को लेकर विधायक पति ऐश्वर्या चौधरी व मनोज कुमार पूर्व मंडल अध्यक्ष व ललित कुमार मंडल अध्यक्ष के साथ फ्लाइट से इन सभी मजदूरों को लेने के लिये लेह पहुँचे हैं। विधायक पति ने पीड़ित मजदूरों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि ये सभी मजदूर हमारी विधानसभा क्षेत्र बिजनौर के रावली गांव के रहने वाले हैं। जब मुझे पता चला कि ये मजदूर रारू में फंसे हैं तो मैंने इनके घर वालों से संपर्क करके सभी मजदूरों को उनके परिवार वालों से सकुशल मिलाने की ठानी थी। इसी कड़ी में मैं फ्लाइट से दिल्ली से लेह पहुँचा और इन्हें रारू से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से पहले लेह लेकर आया हूँ। मैं इन्हें अपने साथ फ्लाइट से लेह से लेकर दिल्ली पहुँचूँगा और फिर दिल्ली से बस के माध्यम से इन्हें इनके घर भेजूंगा।
Hindi News / Bijnor / विधायक पति ने लेह पहुंचकर 27 मजदूरों को सकुशल किया बरामद, फ्लाइट से लेकर पहुंचेंगे दिल्ली