बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक कुमार झा के मुताबिक, स्योहारा थाने में रविवार को एक किशोरी (16) के अपहरण की शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर उप निरीक्षक (दरोगा) सुनील कुमार को घटना की जांच सौंपी गई।
अभिषेक कुमार झा ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने रविवार रात अंबाला से जोड़े को बरामद किया और बिजनौर ले जाते समय दरोगा सुनील कुमार ने उन्हें शामली में अपने घर पर अवैध रूप से रखा, जहां मुंडाखेडी गांव के रहने वाले आरोपी युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि अंबाला से पुलिस अभिरक्षा में शामली लाए जाने के बाद उसके बेटे की हत्या कर दी गई। उसने मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। शामली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्याम सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शामली भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, क्योंकि युवक और किशोरी के बीच प्रेम प्रसंग था। उन्होंने कहा कि हालांकि, मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। बिजनौर के एसपी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्छाल की प्रारंभिक जांच के आधार पर लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी स्योहारा अवनीत मान, जांच अधिकारी उप निरीक्षक सुनील कुमार मिठालिया, मुख्य आरक्षी राजीव और महिला आरक्षी अन्नू को निलंबित कर दिया गया है।