scriptVideo घर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने पकड़ा | Leopard entered the house, forest department team caught | Patrika News
बिजनोर

Video घर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने पकड़ा

तेंदुए के घर में घुसने से दहशत में परिवार
वन विभाग की टीम ने तेंदुए को किया कैद

बिजनोरFeb 21, 2021 / 07:18 pm

shivmani tyagi

bijnor.jpg
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
बिजनौर. कुत्ते का पीछा करते हुए एक तेंदुआ गांव के एक घर में घुस गया। घर में तेंदुआ घुसने के कारण घर में मौजूद लोग दहशत में आ गए। परिवार घर से बाहर आ गया और आसपास के लोगों को बुला लिया। गांव में जमा भीड़ ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने व पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तेंदुए को कमरे में बंद कर दिया। रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुबह मरीब चार बजे ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया है।
यह भी पढ़ें

Video नोएडा में सड़क पर उतरे राधा कृष्ण सोसायटी के लोग

अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नाबका में बीती रात पालतू कुत्ते के शिकार में जंगल से आया तेंदुआ गांव के एक घर में घुस गया।तेंदुआ के घुसते ही घर के लोगों में चीख-पुकार मच गई।इस चीख-पुकार को लेकर आसपास के पड़ोसी ग्रामीण भी पीड़ित रघुवीर सिंह के घर पहुंच गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना संबंधित अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के पुलिस को और वन विभाग की टीम को दी।
यह भी पढ़ें

शादी में थूक लगाकर तंदूर में बनाई रोटी, वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों ने कर दी धुनाई

मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा बंद करके वन विभाग टीम के साथ रघुवीर सिंह के घर पर खड़े जमा भीड़ को वहां से हटाने का काम किया। भीड़ कम होने पर वन विभाग की टीम ने कमरे के दरवाजे पर पिंजरा लगाकर देर रात तेंदुए को पकड़ने की कवायद शुरू की। वन विभाग की टीम व ग्रामीणों की मदद से वन विभाग ने सुबह चार बजे तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया। वन विभाग की टीम अपने साथ तेंदुए को ले गई है।

Hindi News / Bijnor / Video घर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो