हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बिजनौर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर पलायन के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन एसडीएम बिजनौर बृजेश कुमार सिंह को सौंपा। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कि कैराना में हुए पलायन के मुद्दे पर उन्होंने मौके पर जाकर जांच की थी। हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र वैश्य ने बताया कि वहां मांस खाकर हड्डियां हिंदुओं के घरों के बाहर फेंक दी गई थीं। साथ ही हिंदू बस्तियों से मांस के ठेले लेकर गुजरने वाले गंदगी हिंदुओं घरों के आगे गिरा देते हैं।
उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को लेकर हिंदू हमेशा से पलायन करता रहा है, लेकिन अधिकारियों ने सही तरीके से जांच नहीं की है। इस कारण हिंदू पलायन करने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अब अधिकारियों ने इस प्रकरण में जांच ठीक तरीके से नहीं की तो आगे भी हिंदुओं का पलायन जारी रहेगा। इसे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..