जानकारी के अनुसा, बढ़ापुर क्षेत्र के रहने वाले राहुल व लाला दोनों तहरे और चचेरे भाई हैं। यह दोनों अपने दो दोस्तों के साथ गुरुवार को गांव में ही एक जगह पर बैठे हुए थे। तभी गांव के रहने वाले जॉनी नाम के युवक ने आकर तमंचे से फायर कर दिया। जब तक दोनों भाई कुछ समझ पाते जॉनी ने दोनों की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसे मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं आरोपी भाग निकला।
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लोगों काे ऐसे वाहन बेच देता था यह गिरोह, तरकीब जानकर रह जाएंगे हैरान
पुरानी रंजिश को लेकर किया गया डबल मर्डर
चश्मदीद रवि कश्यप ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर जॉनी ने राहुल व लाला को मौत के घाट उतारा है। दिनदहाड़े डबल मर्डर की वारदात से जहां मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस वारदात के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया है। पुलिस की कई टीम आरोपी का पता लगाने में जुटी है।