scriptबिजनौर में सिंघाड़े पर तेजाब छिड़क रहे फल विक्रेता को पकड़ा, जमकर हुआ हंगामा, जांच में हुआ ये खुलासा | Fruit vendor caught spraying acid on water chestnuts in Bijnor | Patrika News
बिजनोर

बिजनौर में सिंघाड़े पर तेजाब छिड़क रहे फल विक्रेता को पकड़ा, जमकर हुआ हंगामा, जांच में हुआ ये खुलासा

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में लोगों ने एक ठेले वाले को सिंघाडे़ पर टॉयलेट क्लीनर वाला तेजाब डालते रंगे हाथों पकड़ा। सिंघाड़े पर तेजाब छिड़क कर उसे चमकाया जा रहा था। बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार का मामला है, जहां लोगों के सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है।

बिजनोरOct 09, 2024 / 06:00 pm

Mohd Danish

Fruit vendor caught spraying acid on water chestnuts in Bijnor

Bijnor News Today

Bijnor News Today: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में ठेले पर सिंघाड़े बेच रहे फल विक्रेता को सिंघाड़े पर तेजाब छिड़कते हुए पकड़ लिया गया। इसे लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। वहीं खाद्य विभाग ने सिघाड़े के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बाजार शंभू दयाल बिल्डिंग के पास इरशाद ठेले पर सिंघाड़े बेच रहा था। वहां से गुजर रहे लोगो ने सिंघाड़ों के ऊपर एक बोतल से तरल पदार्थ छिड़कते हुए देखा तो जानकारी ली। उसने बताया कि सिंघाड़े को साफ करने के लिए तेजाब छिड़क रहा हूं।
यह बात सुनकर लोगों ने इरशाद को पकड़ लिया और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। इरशाद को पुलिस ठेले सहित थाने ले गई। सूचना पर पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सिंघाड़े का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया।
इस मामले में सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि सिंघाड़े पर छिड़कने वाले तरल पदार्थ की जांच की गई है। जांच में तरल पदार्थ तेजाब और यूरीन नहीं पाया गया है। यह सिर्फ सिंघाड़ा साफ करने का केमिकल है। दोनों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

Hindi News / Bijnor / बिजनौर में सिंघाड़े पर तेजाब छिड़क रहे फल विक्रेता को पकड़ा, जमकर हुआ हंगामा, जांच में हुआ ये खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो