scriptVideo: शराब पीने के दौरान दोस्त ने कह दी ऐसी बात कि दूसरे ने कर दी हत्या, खुलासा होने पर पुलिस भी रह गई हैरान | friend murdered his friend after drink wine in bijnor | Patrika News
बिजनोर

Video: शराब पीने के दौरान दोस्त ने कह दी ऐसी बात कि दूसरे ने कर दी हत्या, खुलासा होने पर पुलिस भी रह गई हैरान

मुख्य बातें

दोनों दोस्त बैठकर पी रहे थे शराब
शराब पीने के दौरान दोनों दोस्तों के बीच इस बात पर शुरू हो गई थी बस

बिजनोरAug 19, 2019 / 06:42 pm

Nitin Sharma

DEMO PIC

wine

बिजनौर। अक्सर लोग कहते है कि रक्त संबंधों के मुकाबले दोस्ती ज्यादा समय तक चलने के साथ ही एक मित्र अपने मित्रता के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाता है, लेकिन यूपी के बिजनौर जिले में शराब पी रहे दो दोस्तों ने इसे झूठा साबित कर दिया। दरअसल एक दोस्त ने शराब पीने के दौरान रुपये मांगने पर दोस्त की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी दोस्त को मृत पड़ा छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार नूरपुर पुलिस ने दोस्त की हत्या के आरोपी दोस्त को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है। साथ गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त भोपाल द्वारा पूछताछ में बताया गया नितिन और वह दोनों दोस्त थे।अक्सर वह लोग बैठकर शराब पीते थे। दो दिन पहले उन दोनों ने शराब पी और पैसे के लेनदेन को लेकर आपस में दोनों की गाली गलौज होने लगी। इसी दौरान आरोपी भोपाल ने नितिन को बर्फ तोडऩे वाला सुआ घुसाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी भोपाल को मुखबीर की सूचना पर दौलतपुर नहर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Bijnor / Video: शराब पीने के दौरान दोस्त ने कह दी ऐसी बात कि दूसरे ने कर दी हत्या, खुलासा होने पर पुलिस भी रह गई हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो