शराब पीने के दौरान आरोपी ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार नूरपुर पुलिस ने दोस्त की हत्या के आरोपी दोस्त को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है। साथ गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त भोपाल द्वारा पूछताछ में बताया गया नितिन और वह दोनों दोस्त थे।अक्सर वह लोग बैठकर शराब पीते थे। दो दिन पहले उन दोनों ने शराब पी और पैसे के लेनदेन को लेकर आपस में दोनों की गाली गलौज होने लगी। इसी दौरान आरोपी भोपाल ने नितिन को बर्फ तोडऩे वाला सुआ घुसाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी भोपाल को मुखबीर की सूचना पर दौलतपुर नहर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।