यह भी पढ़ें-
Farmer Protest: अखिलेश यादव ने जाना राकेश टिकैत का हाल, अजित सिंह बोले- जीवन-मरण का प्रश्न कृषि कानूनों के विरोध में बिजनौर के किसान लगातार गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान 26 जनवरी को किसानों ले दिल्ली के लाल किला में उपद्रव मचाया था। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत सहित कई नेताओं पर दिल्ली पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए हैं। इस मुकदमे के बाद गाजीपुर बॉर्डर में प्रदर्शन कर रहे राकेश टिकैत को पुलिस गिरफ्तार करने की फिराक में लगी हुई है। इस प्रदर्शन को आगे जारी रखने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के आह्वान पर बिजनौर के अलग-अलग क्षेत्रों से किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं।
भाकियूजिला उपाध्यक्ष चौधरी विजय सिंह का कहना है कि किसान आंदोलन को पुलिस का भय दिखाकर खत्म किया जा रहा है, लेकिन किसान किसी भी कीमत पर कृषि कानूनों को वापस हुए बिना आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष का कहना है कि राकेश टिकैत को मजबूत करने के लिए और किसान आंदोलन को ऊर्जा देने के लिए किसान गाजीपुर बॉर्डर जा रहा है। किसान किसी भी कीमत पर गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचेगा और वहां पर डटे अपने किसान साथियों के साथ प्रदर्शन में शामिल होगा।