scriptबिजनौर जेल में कैदी की संदिग्ध हालातों में माैत, जेल प्रशासन ने कही ये बात | Death in suspicious circumstances of prisoner in Bijnor jail | Patrika News
बिजनोर

बिजनौर जेल में कैदी की संदिग्ध हालातों में माैत, जेल प्रशासन ने कही ये बात

बिजनौर जेल में एक कैदी की अचानक मौत हो गई। कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उधर जेल प्रशासन का कहना है कि हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई है।

बिजनोरJul 16, 2021 / 08:05 pm

shivmani tyagi

screenshot_20210716_184354.jpg

bijnor jail

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

बिजनौर. जिला कारागार में एक कैदी की अचानक मौत हो गई। मौत की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जिला कारागार अधीक्षक ने बताया कि कैदी हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। दो साल पहले ही जेल में आया था।
यह भी पढ़ें

पश्चिम के दस जिलों में फैला है जमीयत-उलमा-ए-हिंद का नेटवर्क

बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र के रहने वाला विजय नाम के कैदी की जेल में अचानक मौत हो गई। जेल प्रशासन ने बताया कि कैदी के सीने में अचानक दर्द हुआ था। दर्द की शिकायत पर उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घाेषित कर दिया। कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासनपर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इस घटना को लेकर जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर ने बताया कि कैदी ह्दय रोगी था। उसका इलाज चल रहा था। अचानक सीने में दर्द उठा ताे उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

Hindi News / Bijnor / बिजनौर जेल में कैदी की संदिग्ध हालातों में माैत, जेल प्रशासन ने कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो