घटना शुक्रवार सुबह की है। बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे नजीबाबाद के प्राइवेट अस्पताल में इलाज़ के लिये बच्ची को भर्ती कराया था। बच्ची के पिता विकास का आरोप है कि बच्ची की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुई है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने की कोशिश की तो परिजनों का कहना था कि कंपाउंडर अस्पताल में ताश और लूड़ों खेल रहे थे। मेरे बार बार कहने पर भी कंपाउंडर ने डॉक्टर को नहीं बुलाया। फिर कुछ घंटे बाद डॉक्टर ने मेरी बच्ची को देखा तो बच्ची की मौत हो चुकी थी।
डॉक्टर ने फिर भी बच्ची को इलाज़ के लिये बिजनौर रेफर कर दिया। मृतक बच्ची के पिता विकास ने निजी अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर इलाज़ के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर थाने में दी है। इस घटना को लेकर सीओ नजीबाबाद ने फोन पर बताया कि पूरे घटना की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद निजी चिकित्सक सहित स्टाफ पर कार्यवाही की जाएगी।